मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में राह चलते महिलाओं की चेन लूटी, दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला

ग्वालियर में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला. इनमें से एक डाक विभाग में नौकरी करता है. ये बदमाश राह चलते महिलाओं की चेन झपटते थे.

Gwalior crime news two criminals arrested
दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शहर में जुलूस निकाला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 11:35 AM IST

ग्वालियर।शहर की हजीरा पुलिस ने लूट की वारदात करने वाले मास्टरमाइंड व उसके साथी का जुलूस निकाला और मौका मुआयना कराने वारदात स्थल पर भी लेकर पहुंची. खास बात यह है कि वारदातों का मास्टरमाइंड पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी है, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस को कुछ दिनों से चेन लूट की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं.

एक दर्जन वारदात कबूली :दरअसल, पुलिस ने हजीरा के वैष्णव मैरिज गार्डन के पास जा रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाले दो बदमाशों को पकड़ा था. पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में उन्होंने दर्जन पर लूट की वारदात कबूल की थी. जिसमें मुख्य आरोपी बंबापुरा सुन्दरपुरा जिला भिंड रहने वाला है, जोकि पोस्ट ऑफिस में नौकरी करता है. वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर रैकी कर लूट की वारदातों को अंजाम देता था. इन्होंने कई जगहों पर लूट की. पुलिस इन से लगातार पूछताछ कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मंगलसूत्र व मोबाइल फोन बरामद :आरोपियों की निशादेही पर लूटे गए सोने के मंगलसूत्र व मोबाइल बरामद किए गए. हजीरा थाना पुलिस पकड़े गए आरोपियों को वारदात स्थल पर जुलूस निकालकर लेकर गई और मौका मुआयना कराया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से लूट की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. सीएमपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इनसे और वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details