ग्वालियर। जिले के भितरवार क्षेत्र में 1 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली नाबालिग छात्रा के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस छात्रा को तीन लड़के लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे. इनमें से एक लड़के के लड़की से संबंध भी थे.लड़की के कुछ फोटोग्राफ सहित अन्य दस्तावेजों के जरिए यह तीनों युवक उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. (Rape blackmail suicide arrest)
जांच में सुसाइड नोट से हुआ खुलासाःमिली जानकारी के अनुसार लड़कों द्वारा की जा रही लगातार ब्लैकमेलिंग परेशान होकर लड़की ने एक जनवरी की रात में अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी.पुलिस ने 3 में से दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे की तलाश की जा रही है. जिस समय छात्रा ने आत्महत्या की उसके माता और पिता गांव में खेती देखने गए हुए थे. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने केस कायम कर मामले की जांच की तो छात्रा की कॉपी में एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें तीन युवकों पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का जिक्र किया गया था. इन तीनों से परेशान होने के चलते आत्महत्या करने की बात लिखी हुई थी. (Troubled by sexual abuse minor committed suicide)