ग्वालियर।जिले से आए दिन लूटपाट और चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आती है. इसी क्रम में ग्वालियर क्राइम ब्रांच और थाना हजीरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर लूट की वारदात करने वाले मास्टरमाइंड व उसके साथी को पकड़ा है. इन आरोपियों ने शहर में हुई एक दर्जन लूट की वारदातों का खुलासा किया है. खास बात यह है कि वारदातों का मास्टरमाइंड पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी और उसका स्टूडेंट निकला है.
पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी है आरोपी:दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि हजीरा के क्षेत्र अंतर्गत मैरिज गार्डन के पास पैदल जा रही महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाला एक शातिर लुटेरा बैंक कॉलोनी माता मंदिर के पास देखा गया है. उक्त सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया. टीम जब बैंक कॉलोनी माता मंदिर के पास पहुंची, तो वहां पर एक संदिग्ध बदमाश खड़ा दिखा. जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने प्रयास किया, लेकिन सतर्क खड़ी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पकड़े गये संदिग्ध का नाम व पता पूछने पर उसने खुद को बंबापुरा सुन्दरपुरा जिला भिण्ड का रहने वाला बताया. आरोपी ने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस में नौकरी करता है.
पहले टीचर भी था आरोपी, स्टूडेंट संग घटना को अंजाम:पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी पोस्ट ऑफिस में नौकरी करता था. साथ ही वह टीचिंग भी करता है. पिछले दो महीने में इस गिरोह ने करीब 8 मोबाइल और 4 मंगलसूत्र लूटे हैं. ये मामले शहर के अलग-अलग थानों के हैं. मुख्य आरोपी ने बताया कि इस गिरोह में उसका एक भाई भी शामिल था. इतना ही नहीं इस आरोपी को स्टूडेंट भी चोरी की इस घटना में साथ देता था. यह गिरोह पहले मोबाइल लूट रह थे, सूनसान इलाकों में महिलाओं से मोबाइल लूटते थे, लेकिन जब इससे उन्हें ज्यादा पैसे नहीं मिल रह थे. तो इस गिरोह ने मंगलसूत्र लूटना शुरू किया.