ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से चोरी की गई बाइक को कुछ ही घंटों के अंतराल में एक नाटकीय अंदाज में बरामद कर लिया गया. दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव इलाके में रहने वाले प्रदीप रजक की अपाचे बाइक बीती रात ही चोरी हुई थी. वह अपनी बाइक को अभी ढूंढ ही रहे थे और अपने परिचितों से बाइक पता कर रहे थे. इधर विश्वविद्यालय थाने की पुलिस के दो जवान कुलदीप यादव और अरुण शर्मा रात की गश्त पर अलकापुरी और नई कलेक्ट्रेट के पास घूम रहे थे.
रविवार तड़के करीब 3 बजे विवेकानंद नीडम के पास एक संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने आते देखा तो उसे रोकने की कोशिश की. बाइक सवार युवक ने पुलिस को देखते हुए अपनी रफ्तार धीमी की लेकिन जैसे ही वह पुलिसकर्मियों के पास आया तभी उसने बाइक की रफ्तार एकदम तेज कर दी. पुलिस को कुछ दाल में काला लगा और पुलिस अपनी बाइक से इसका पीछा करने लगी. अपाचे बाइक चला रहे युवक को लगा कि वह घिर चुका है और पुलिस ने वायरलेस मैसेज सभी ओर कर दिया है. यह देख वह रेलवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास बाइक को खड़ी कर झाड़ियों में कूदकर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक को बरामद कर लिया और उसे थाने ले आई.