ग्वालियर। 8 साल के मासूम बच्चे के साथ चाचा ने अपहरण के बाद कुकृत्य कर उसे पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बिजौली थाना क्षेत्र के पारसेन गांव की है. आरोपी घटना के बाद परिवार के साथ बच्चों को तलाशने का नाटक करता रहा और उसी दौरान पुलिस को गुमराह करने के लिए बच्चे को छोड़ने के लिए फिरौती की मांग की. आरोपी बच्चे को घर के बाहर खेलते वक्त अपने साथ घुमाने का बोलकर आरोली के जंगल में ले गया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम बच्चे के कंकाल को जंगल से बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये है मामलाःजानकारी के अनुसार बिजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पारसेन निवासी का 8 साल का बेटा 31 मई 2023 को दोपहर के वक्त घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था. परिजनों ने उसे आसपास तलाश किया, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चलने पर थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस ने नाबालिग बच्चा होने पर अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, जब आरोपी को पुलिस कार्रवाई का पता चला तो पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण किए गए बच्चे के घर एक पत्र चस्पा कर दिया, जिसमें आरोपी के द्वारा अपहरण किए गए बच्चे को छोड़ने के बदले में 6 लाख की फिरौती मांगी. पुलिस को फिरौती का पता चला तो इस मामले को लेकर और गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू की. 10 दिन गुजर जाने के बाद मासूम बच्चे के पिता के पास फिरौती भरे मैसेज मोबाइल पर आने लगे. तभी पुलिस ने साइबर सेल की टीम को लगाया गया तो पता चला कि ग्राम पारसेन निवासी जितेंद्र माहौर के द्वारा यहां मैसेज भेजे जा रहे हैं और अपहरण किए गए बच्चे का वह चाचा लगता है. तभी पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो घर से गायब मिला. उसकी तलाश करने पर पुलिस ने उसे बिजासन माता मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया.