ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र से 1 जून को तलाकशुदा महिला के अपहरण और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पूर्व पति विजय निढार और बेटे विनय निढार सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को मोहना से गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से महिला की हत्या के लिए प्रयुक्त चाकू एवं कार को भी बरामद कर लिया है. बता दें कि रानी निढार के चरित्र शंका और अचल संपत्ति के विवाद के चलते उसकी अपहरण के बाद हत्या की गई थी.
1 जून की रात को महिला का हुआ था अपहरणः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जनकपुरी इलाके में रहने वाली महिला रानी निढार का 1 जून की रात को घर आते वक्त अपहरण हो गया था. अपहरण के बाद महिला रानी के बड़े बेटे छोटू और रानी की भाभी संगीता ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी थी. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी. वहीं महिला के बड़े बेटे और परिवार वालों ने महिला की हत्या का आरोप पूर्व पति विजय निढार और उसके छोटे बेटे विनय निढार के साथ अन्य लोगों पर लगाया था. इस मामले में पुलिस को 2 जून को महिला रानी का शव पनिहार थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे झाड़ियों में मिला था. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई. जांच में पता चला की किसी ने महिला का गला रेतकर हत्या की थी. उधर, पुलिस महिला रानी के पूर्व पति विजय को तलाशने पहुंची तो वो फरार था.