ग्वालियर।शहर के कंपू थाना क्षेत्र के गुड़ा गुड़ी नाका इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म कर दिया. बाद में उसे धमका कर भगा दिया. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ बलात्कार और पाक्सो एक्ट के अलावा धमकाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. gwalior crime news, Neighbor raped minor in Gwalior, Police arrested neighbor
Gwalior Crime News: नहीं थम रही दुष्कर्म की घटनाएं, ग्वालियर में नाबालिग से पड़ोसी ने किया रेप - ग्वालियर पड़ोसी ने नाबालिग से रेप किया
मध्यप्रदेश में आपराधिक घटनाएं और बच्चियों से रेप के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कभी पड़ोसी तो कभी सगे संबंधियों द्वारा लड़कियों से रेप की खबरे सुनने मिलती हैं. वहीं ग्वालियर में एक नाबालिग से उसके पड़ोसी ने रेप कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. gwalior crime news, Neighbor raped minor in Gwalior, Police arrested neighbor
जानकारी के मुताबिक नाबालिग किसी काम से शुक्रवार को बाजार गई थी. रास्ते में उसे पड़ोसी बाइक पर मिला. एक ही मोहल्ले का होने के कारण लड़की उससे पहले से परिचित थी. आरोपी ने नाबालिग को घर छोड़ने का झांसा दिया. बाद में उसे बातों में लगा कर साईं कॉलोनी में स्थित एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की को धमकाते हुए कहा है कि घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा. नाबालिग किसी तरह दुष्कर्मी के चंगुल से छूट कर घर आई. अपने साथ हुई घटना के बारे में परिवार के लोगों को बताया. इसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कंपू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.