ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपराधियों की हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे हैं और ऐसा ही मामला जिले के डबरा तहसील से सामने आया है. जहां पर गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की अपराधियों ने जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
रात गश्ती के दौरान हमला: मामला डबरा सिटी थाने का है जहां थाने में पदस्थ आरक्षक 27 किशन सिंह यादव और एक अन्य साथी को रात्रि गश्त के दौरान बाहर घूम रहे दबंगों से पूछताछ करना भारी पड़ गया. जानकारी के अनुसार आधीरात बदमाश बाहर घूम रहे थे. पूछताछ करने का पांचों लोगों ने विरोध कर दिया और दोनों पुलिस आरक्षकों पर एक साथ सभी लोगों ने जमकर मारपीट की. घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के बुजुर्ग रोड स्थित शुक्ला डेरी के पास की है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ बदमाश दोनों पुलिस के जवानों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.