ग्वालियर। पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह की नातिन छात्रा अक्षया यादव की भी एक सनकी युवक की गोली का शिकार हुई थी. उसकी चिता की आग अभी ठीक तरह से ठंडी भी नहीं हुई है कि अब दूसरा उसी तरह का मामला सामने आया है. बता दें झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक तरफा प्रेम में सनकी बदमाश ने छत पर खड़ी 11वीं की छात्रा और उसकी मां पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. वहीं, पीड़ित छात्रा ने साहस दिखाते हुए बदमाश का फायरिंग करते हुए वीडियो बना लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वीडियो के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें बदमाश के ऊपर 3 मामले दर्ज हैं.
नाबालिग छात्रा को परेशान कर रहा था बदमाशः पीड़ित छात्रा की मां के मुताबिक बदमाश विवेक यादव 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा है. आरोपी झांसी रोड थाने का बदमाश है. पूर्व में नाबालिग ने बदमाश की सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली थी. उसी के बाद से बदमाश विवेक यादव नाबालिग के पीछे पड़ गया, जब नाबालिग और उसकी मां ने बदमाश को समझाने की कोशिश की. उसने धमकी देकर नाबालिग को मिलने बुलाया, लेकिन छात्रा ने मिलने से इंकार कर दिया. इससे नाराज होकर उसने इंस्टाग्राम पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी देकर छत पर बुलाया. नाबालिग और उसकी मां हिम्मत जुटाकर छत पर पहुंची, तभी पहले से घात लगाए बदमाश ने देसी कट्टा लोड किया और अपना चैलेंज पूरा करने के लिए पीड़ित मां- बेटी पर फायर कर दिया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी बदमाश को कैंसर पहाड़ी के पास से दबोच लिया है. बदमाश के पास से पुलिस ने कट्टा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है.