ग्वालियर। शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग दलित लड़की के साथ पड़ोसी युवकों ने न सिर्फ उसका अपहरण किया, बल्कि उसके साथ बलात्कार भी किया. बाद में आरोपी लड़की को धमकाते हुए फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही बदमाशों की धर पकड़ कर ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. खास बात यह है कि आरोपियों में दो सगे भाई हैं. जबकि एक उनका सहयोगी बताया गया है. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर पड़ोसी आरोपियों के खिलाफ बलात्कार अपहरण पॉक्सो एक्ट और धमकाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
किशोरी के साथ रेप: खास बात यह है कि एक आरोपी ने चार महीने पहले इस नाबालिग लड़की की शादी को जिला प्रशासन से शिकायत कर रुकवा दिया था. जबकि लड़की की विधवा मां किसी तरह अपनी लड़की के हाथ पीले करना चाह रही थी. दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के बाथम मोहल्ला निवासी 17 साल की किशोरी को बाथम मोहल्ला निवासी युवक उसके दो भाई और साथी ने नाबालिग को किसी बात पर धमकाया था. इसे लेकर नाबालिग लड़की उन्हें समझाने के लिए आरोपियों के घर पर गई थी. वहां तीनों आरोपी उसे धमकाकर अपने घर के एक कमरे में ले गए. यहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जबकि उसका भाई और साथी कमरे के बाहर खड़े होकर पहरा देते रहे.