मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में युवक की डंबल मारकर की हत्या, फिर किए 400 टुकड़े, पुलिस कर रही अंगों की तलाश - ग्वालियर में आरोपियों ने शव के टुकड़े किए

Gwalior Murder Case: ग्वालियर में 57 दिन पहले एक शख्स का शव टुकड़ों में बरामद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को नाले के पास लेकर गई, जहां दोनों ने अंगों को फेंकने की बात कबूली थी. बता दें आरोपियों ने युवक के 400 टुकड़े किए थे.

Gwalior Crime News
ग्वालियर पुलिस कर रही मानव अंगों की तलाश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 4:18 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 7:48 PM IST

अंगों की तलाश कर रही पुलिस

ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर जिले में एक युवक की हत्या कर टुकड़े-टुकड़े करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवक को मारने के बाद 400 टुकड़े करके अंगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. पुलिस ने हत्या के आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को शहर में मौजूद नाले के पास लेकर गई. जहां उन्होंने अंग फेंके थे. बता दें डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पुलिस बाप-बेटे की तलाश में थी. 57 दिन बार इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझी है.

28 सिंतबर को मिला था शव: आपको बता दें 28 सितंबर को ग्वालियर में जनकगंज थाना क्षेत्र के रामकुई गेंडेवाली सड़क स्थित स्वर्ण रेखा नाले में एक व्यक्ति का शव टुकड़ों में बरामद हुआ था. जहां सबसे पहले नाले से कटा हुआ धड़ मिला था. पुलिस ने जांच में पाया कि शव शहर के ही बहोड़पुर झाड़ू मोहल्ला निवासी राजू खान का है. पुलिस ने शव के टुकड़ों को फॉरेंसिंक जांच के लिए भेज कर तस्दीक शुरू कर दी थी. वहीं राजू खान के परिवार ने स्मैक तस्कर कल्लू खान और बेटे नाजिम पर हत्या का आरोप लगाया था.

पिता कोर्ट में हुआ पेश, बेटे को आगरा से किया गिरफ्तार: वहीं जब दोनों आरोपियों को लाश मिलने की जानकारी मिली तो वह गायब हो गए थे. जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया. लिहाजा पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर दोनों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पिता कल्लू खान पुलिस से बचने के लिए नशाखोरी केस को लेकर कोर्ट में पेश हो गया. जहां कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेजा गया, लेकिन बेटा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. कुछ दिन बाद कल्लू खान का बेटा नाजिम को आगरा से गिरफ्तार किया गया था. दोनों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात कबूली.

आरोपी बाप-बेटे

डंबल से मारकर की हत्या:पूछताछ में आरोपी बाप-बेटे ने बताया कि कल्लू खान और नाजिम का राजू से झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि वह पुलिस के पास पहुंच गया था. वहीं मामले में राजीनाम को लेकर 21 सितंबर को कल्लू खान ने राजू को घर बुलाया. जहां राजीनामा के बदले राजू ने 20 हजार रुपए मांगे. जिसके बाद पैसे देने की बात कहकर राजू को लेकर दोनों सत्यानारायण की टेकरी वाले घर पर पहुंचे. यहां पैसे की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. तभी कमरे में रखे डंबल से उसके सिर पर मारकर राजू की हत्या कर दी. दोनों आरोपियों ने करीब दो से तीन बार राजू के सिर पर डंबल से वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई.

शव के किए 400 टुकड़े: आरोपियों ने राजू की लाश के 400 टुकड़े किए, इसके बाद 15 थैलों में भरकर स्वर्ण रेखा नाले में फेंक दिया. पुलिस ने कल्लू खान के घर से वारदात में इस्तेमाल किया गया डंबल भी बरामद कर लिया है.

यहां पढ़ें...

पुलिस कर रही मामले की जांच:पुलिस का कहना है कि कल्लू को भी अलग से रिमांड पर ले जाकर नाजिम के बयानों की तस्दीक कराई जाएगी. कल्लू का आपराधिक रिकार्ड भी बताया गया है. पुलिस उसे तलाश रही थी, लेकिन उसने अपने आप को एक मामले में जेल में निरुद्ध करा लिया था. बेटे की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ था.

Last Updated : Nov 28, 2023, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details