16 मई को अपहरण हुई महिला बच्चे समेत शिवपुरी से बरामद ग्वालियर। करहिया इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में 5 दिन पहले गायब हुई 25 साल की विवाहिता को शिवपुरी से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने किशन लाल उर्फ लाला बंजारा एवं मेहरबान बघेल को अपहरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, विवाहिता ने अपने साथ किसी भी तरह की जोर-जबरदस्ती की बात पुलिस के सामने कबूल नहीं की है.
16 मई को महिला हुई थी गायबः जानकारी के अनुसार विवाहिता करहिया की रहने वाली है, लेकिन उसकी शादी उपनगर ग्वालियर के किला गेट इलाके में हुई है. वह पिछले 5 महीनों से अपने मायके में रह रही थी. इस बीच 16 मई को वह अचानक अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ गायब हो गई. बाद में पता चला कि गांव का ही किशन लाल उर्फ लाला बंजारा उसे अपने साथ डरा धमका कर ले गया है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस में की. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाला बंजारा की घेराबंदी की और लाला सहित महिला को शिवपुरी से बरामद कर लिया. लाला की मदद करने वाले मेहरबान बघेल को भी गिरफ्तार किया गया है.
महिला से करना चाहता था जबरन शादीःबताया जा रहा है कि लाला बंजारा महिला से जबरन शादी करना चाहता था. इसी कारण उसने महिला के पिता और भाई की हत्या की धमकी देकर उसे अगवा कर लिया था. युवती की गुमशुदगी का मामला करहिया थाने में दर्ज था जिसे अब अपहरण में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. आरोपी लाला बंजारा हुकुमगढ़ इलाके का रहने वाला बताया गया है. एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि 5 दिन पहले गायब हुई विवाहिता को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
- रायसेन से अपहरण 4 साल की बच्ची बैतूल में मिली, आरोपी दंपति गिरफ्तार
- दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण, 4 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
- Raisen Crime News: नाबालिग छात्राओं का अपहरण, दूसरे राज्य में ले जाकर बेचते उससे पहले आरोपी गिरफ्तार
सिरफिरे ने 14 साल के बच्चे को मारी गोलीःग्वालियर के पिछोर थाना क्षेत्र के रावतपुरा कस्बे में शादी समारोह में अपने परिजनों के साथ मुरैना से पहुंचे एक 14 साल के बच्चे को सिरफिरे की गोली लग गई. सिर में गोली लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को तत्काल ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है. गोली लगने से उसकी एक आंख में गंभीर चोटें आई है. गोली चलने वाला आरोपी पवन फरार हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.