मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News : जेल प्रहरी पर हमला करवाने का कुख्यात आरोपी रिंकू पुलिस की गिरफ्त में, NSA के तहत कार्रवाई होगी

ग्वालियर में जेल प्रहरी पर हमला करवाने के आरोपी को झांसी के रिसोर्ट से क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी रिंकू पर कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Gwalior Crime News
हमला करवाने का कुख्यात आरोपी रिंकू पुलिस की गिरफ्त में

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 6:03 PM IST

ग्वालियर।कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रिंकू कमरिया के इशारे पर पिछले दिनों एक जेल प्रहरी पर कातिलाना हमला किया गया था. विवाद के पीछे एक मकान के खरीदने का सौदा है. इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. दरअसल, क्राइम ब्रांच पुलिस को रिंकू कमरिया के झांसी के एक रिसॉर्ट में रुके होने की सूचना मिली थी. इसी आधार पर क्राइम ब्रांच और ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. रिंकू के इशारे पर ग्वालियर की सेंट्रल जेल में पदस्थ प्रहरी विनोद पारछे पर घास मंडी में हमला किया गया था.

मकान खरीदने पर हुआ था विवाद :इस मामले में छोटू कमरिया जगन और गगन गौतम पकड़े गए थे. आरोपियों ने खुलासा किया कि रिंकू कमरिया के कहने पर उन्होंने विनोद पारछे पर हमला किया था. एक मकान विनोद पारछे ने एक मुस्लिम परिवार से खरीदा था, उससे सटी जमीन पर रिंकू ने शेड बना रखा है. बाजू का मकान खरीदना उसके लिए फायदे का सौदा था. विनोद पारछे रिंकू के धमकाने के बावजूद इस मकान को खरीदने में सफल हुआ था. हमले के बाद कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चला था. इस मामले में गौतम लालाराम नितिन और रविंद्र कमरिया फरार चल रहे हैं. एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि आरोपी रिंकू कमरिया के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

गोवंश के साथ कुकृत्य :ग्वालियर में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अज्ञात युवक ने गोवंश के साथ शर्मनाक हरकत की. ये वीडियो जारी होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. वीडियो में एक अज्ञात व्यक्ति गोवंश के साथ कुकृत्य करता दिख रहा है. इस दौरान किसी स्थानीय युवक ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया है. वीडियो जारी होते ही हिंदू संगठनों ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति की शिकायत की. पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है. घटना थाटीपुर थाना इलाके के इंद्रानगर सेंगर चक्की के पास बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details