मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: पोल्ट्री फार्म के नाम पर लोगों को ठगने वाली महिला लेडी डॉन गिरफ्तार, इंदौर और सीहोर में दर्ज हैं मामले - Gwalior Maharajpura police station area

पोल्ट्री फार्म के नाम पर लोगों को ठगने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, उसके दो सहयोगी भाग निकले. आरोपी के खिलाफ इंदौर और सीहोर में केस दर्ज हैं.

Gwalior Maharajpura police station area
ग्वालियर महाराजपुरा थाना क्षेत्र

By

Published : Jul 24, 2023, 8:01 PM IST

ग्वालियर पुलिस का बयान

ग्वालियर।शहर में लोगों को पोल्ट्री फार्म और फाइनेंस कराने का झांसा देकर ठगने वाली इंदौर की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंदौर की ये महिला लेडी डॉन के नाम से कुख्यात है. इसने डीडी नगर में एक दफ्तर खोला था, जहां लोगों को पोल्ट्री फॉर्म खुलवा कर फाइनेंस कराने का झांसा देकर ठगी करती थी. ये लोगों को उनकी जमा पूंजी पर हर महीने मोटा मुनाफा देने का लालच देकर ठगा करती थी. लेडी डॉन अपनी गैंग के दो खास सहयोगियों सौरभ सिंह चौहान और हरीश भाटिया के साथ कार्यालय बंद कर भागने की फिराक में थी. ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश भाग गए. लेडी डॉन पर इंदौर और सीहोर जिले में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

महिला आरोपी सपना साहू गिरफ्तार:दरअसल, इंदौर पुलिस की सिरदर्द सपना साहू एक महीने से ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में डेरा जमाए हुए थी. उसने चावला मार्केट डीडीनगर में एग्रो सीड्स एंड फार्मिंग के नाम से फर्जी दफ्तर खोला था. यहां गोला का मंदिर निवासी ट्रैवल्स कारोबारी गजराज सिंह सिकरवार को सपना साहू ने अपनी पहचान छिपाकर सुरभि शर्मा बनकर ठगी का कारोबार कर रही थी. गजराज को दोस्त रामहेत तोमर के जरिए पता चला था एग्रो सीड्स कंपनी को किराए पर गाड़ियों की जरूरत है. इसलिए वो कंपनी के दफ्तर गए. सपना ने दोनों गाड़ियों को 1 लाख 20 हजार रुपया महीना किराए पर लेना तय किया. दूसरे दिन उन्हें लेडी डॉन के साथी सौरभ चौहान और हरीश भाटिया ने उनसे खेत भी ठेके पर लेकर पॉल्ट्री फार्म खोलने को कहा. उसके एवज में 1 लाख रुपया महीना देने की बात कहते हुए 45 दिन में खेत को पॉल्ट्री फार्म में बदल देने को कहा. लेकिन शुरुआत में उन्हें भी 3 लाख 60 हजार रुपया निवेश करना होगा. जालसाजों पर भरोसा कर 1 लाख 50 हजार रुपया दे दिया. इस गैंग का दूसरा शिकार कमलेश कुशवाह भी बन गया.

ये भी पढ़ें :-

गैंग के दो साथियों की तलाश शुरू: उसने पुलिस को बताया कि सपना और उसकी गैंग ने उन्हें कार फाइनेंस कराने का झांसा देकर 1 लाख 86 हजार रुपए और देवेन्द्र गुर्जर से 50 हजार रुपए ठगे हैं. ठगों ने दफ्तर में कुछ लोगों को नौकरी पर भी रखा था. ठग जब पैसा समेट कर भागने की फिराक में थे. तब कर्मचारियों को शक हो गया. इन लोगों ने पुलिस को बुला लिया. जब पुलिस आई तो सपना मिल गई. लेकिन सौरभ चौहान और हरीश भाटिया भाग निकले. आरोपी सपना मूलत कुंजवन कॉलोनी इंदौर की रहने वाली है और इंदौर में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं. पूर्व पति अतुल शर्मा के साथ 2006 में चिटफंड कारोबार में उस पर सीहोर पुलिस ने केस दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस ने लेडी डॉन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अन्य ठगी की वारदात को लेकर पूछताछ करते हुए फरार हुए उसके गैंग के दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

लाखों हुई ठगी: ग्वालियर के सीएसपी विजय भदौरिया ने कहा कि "पोल्ट्री फार्म और फाइनेंस का झांसा देने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. इसमें चार या पांच लोग शामिल हैं. पुलिस तफ्तीश कर रही है. आरोपी ने लाखों रुपये की ठगी की है. आरोपियों के खिलाफ अन्य थाने में केस दर्ज हैं. पुलिस जांच में जुटी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details