ग्वालियर। जिले में कार सवार हिस्ट्रीशीटर ने हाईवे पर चेकिंग के लिए खड़े पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें धमकाया. वहीं बदमाशों के साथियों ने उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी. पुलिस बदमाश को पकड़ पाती उससे पहले ही उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए. जिसका फायदा उठाकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश भाग निकला. चेकिंग पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद पुलिस ने धमकाने वाले व भागने वाले कार सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई थी पुलिस: घटना ग्वालियर के मुरार थाना इलाके के बड़ा गांव पुल के पास की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश सतीश सिंह अपने कुछ साथियों के साथ आ रहा है. जिस पर मुरार थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह कुशवाह अपने साथियों आरक्षक सुनील लोधी, नरेश भोज और पुलिस टीम के साथ बदमाश की तलाश में वाहनों की चेकिंग शुरू की. पुलिस अलर्ट मोड़ पर थी इस दौरान यहां से गुजरी कार को रोकने के लिए इशारा किया तो कार सवारों ने चेकिंग पॉइंट से करीब 50 मीटर दूर ही अपना वाहन रोक लिया और पुलिस कर्मियों को धमकाने लगे.