ग्वालियर।डबरा देहात पुलिस ने आदिवासी युवक की मौत के मामले में झोलाछाप डॉक्टर सहित दो लोगों के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. पुलिस की जांच में पता चला कि आदिवासी युवक पहलवान सिंह के साथ गांव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथियों ने मारपीट की थी, जिसके बाद घटना से आघात युवक ने सुसाइड कर ली थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी डॉक्टर और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
आदिवासी युवक को सुसाइड के लिए उकसाने मामले में डॉक्टर सहित 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - डबरा देहात पुलिस
आदिवासी युवक को प्रताड़ित करने वाले झोलाछाप डॉक्टर और उसके साथी के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है. एक महीने पहले आदिवासी युवक से मारपीट की थी, इससे क्षुब्ध होकर युवक ने सुसाइड कर ली थी.
क्या है पूरा मामला:आदिवासी युवक पहलवान सिंह का गरीबी रेखा का राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज गांव में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर टिंकू शर्मा के पास रखे हुए थे, पिछले महीने अप्रैल में आदिवासी युवक ने टिंकू शर्मा से अपना राशन कार्ड मांगा तो उसकी डॉक्टर और उसके साथी बड़े बरार ने उसे न सिर्फ पीटा बल्कि धमका कर भगा दिया. इससे पहलवान सिंह अपने आप को बहुत अपमानित महसूस कर रहा था, उसने घर आकर खाना पीना छोड़ दिया और अपनी मां से कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता क्योंकि गांव में उसकी बहुत बेइज्जती हो चुकी है. उसके अगले ही दिन 20 अप्रैल को युवक ने उसने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. डबरा की देहात पुलिस में पहलवान सिंह की मौत के मामले में मर्ग कायम किया था, करीब एक महीने तक चली जांच पड़ताल और परिवार के बयान के बाद इस मामले में निजी प्रैक्टिशनर टिंकू शर्मा और बड़े बरार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
- सीमेंट कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, 20 लाख नहीं दिए तो कर देंगे 2 दिन में हत्या
- Gwalior Crime News: दोस्ती में बिजनेस का झांसा देकर ठगे थे 35 लाख रुपए, मथुरा से आरोपी गिरफ्तार
- Gwalior Fraud: ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर युवती से लाखों की ठगी, साइबर अपराधी नागपुर से गिरफ्तार
- पेड़ लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, गोरखपुर भाग रहे आरोपियों में से 1 गिरफ्तार, 25 लाख बरामद
आरोपी की तलाश शुरू:इस मामले में निजी प्रैक्टिशनर टिंकू शर्मा और बड़े बरार के खिलाफ के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एएसपी जयराज कुबेर ने कहा कि "आदिवासी युवक की मौत मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. आदिवासी युवक की राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज आरोपी के पास रखा गया था, जिसे मांगने पर मारपीट की गई थी. मारपीट की घटना के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली थी. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं."