मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: चिकन दुकान के संचालक ने गार्ड की बेरहमी से की पीटा, सीसीटीवी में कैद वारदात - ग्वालियर दुकान मालिक ने गार्ड से की मारपीट

ग्वालियर के फूलबाग सेंटर प्वॉइंट स्थित चावला चिकन के मालिक संदीप सक्सेना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. संचालक ने गार्ड के साथ खूब मारपीट की है. घटना के बाद से ही संदीप सक्सेना फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

gwalior shop owner assault guard
ग्वालियर दुकान मालिक ने गार्ड से की मारपीट

By

Published : Jan 23, 2023, 6:20 PM IST

ग्वालियर दुकान मालिक ने गार्ड से की मारपीट

ग्वालियर।शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग के नजदीक सेंटरप्वाइंट स्थित चावला चिकन के संचालक पर पुलिस ने एक वृद्ध गार्ड के साथ मारपीट किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है. खास बात यह है कि आधी रात को अलाव ताप रहे गार्ड पर लात घूसों से संचालक संदीप सक्सेना ने मारपीट की, और उसकी लाठी छीनकर उसे लाठियों से भी पीटा है. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

गार्ड को लात घूंसों से पीटा: इस घटना के फुटेज को पुलिस ने बतौर साक्ष्य जमा कर लिया है. फुटेज वायरल होते ही पड़ाव पुलिस ने संदीप सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बुजुर्ग गार्ड किशनलाल बाथम (75) को चावला चिकन के संचालक संदीप सक्सेना ने इतना तेज मारा की वे अलाव के ऊपर जा गिरा. गनीमत यह रही कि उसे ज्यादा चोटें नहीं आई, लेकिन लात घूसे मारे जाने से उसके शरीर में अंदरूनी चोट आई हैं. संदीप सक्सेना किस बात से इस बुजुर्ग गार्ड से खफा था यह पता नहीं चला है, लेकिन समझा जाता है कि गार्ड द्वारा ठंड के चलते अलाव से हाथ तापने को लेकर संदीप उससे नाराज हो गया था. पुलिस थाना पड़ाव ने गार्ड किशनलाल का मेडिकल भी कराया है.

शाजापुर में जमीनी विवाद पर मारपीट, CCTV आया सामने

आरोपी की तलाश में पुलिस: घटना की जांच में पुलिस को पता चला है कि, संदीप शराब के नशे में धुत था. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. फूल बाग चौराहे के नजदीक सेंटर प्वाइंट कंपलेक्स है. इसी के बेसमेंट में चावला चिकन की फ्रेंचाइजी संदीप सक्सेना ने ले रखी है. पास में ही शराब की दुकानें भी हैं. इसके सामने पुलिस चौकी भी है. पड़ाव थाना प्रभारी विवेक आष्ठाना का कहना है कि, फूलबाग के पास गार्ड को चावला चिकन शॉप के मालिक द्वारा मारपीट करने का एक वीडियो सामने आया है. गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी संचालक की तलाश की जा रही है जल्द उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details