ग्वालियर। ग्वालियर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के और एक लेडी डॉन ने हाथ में हथियार लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है. वीडियो में लेडी डॉन ने हाथ में हथियार लेकर कुछ अपशब्द लिख पोस्ट किया है. वहीं इस वीडियो में लड़के का एक ग्रुप हाथ में हथियार लिए पोज देता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच के आदेश जारी किए हैं.
51 सेकेंड का लेडी डॉन का वीडियो वायरल:गुरुवार को ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक 51 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एक लड़की और कुछ युवक अलग अलग हथियारों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं(gwalior youth with weapons post viral). यह वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा गया है. पुलिस ने पहली नजर में लड़की के पास मौजूद हथियारों को अवैध माना है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वायरल वीडियो कहां का है. लिहाजा पुलिस ने वायरल वीडियो को वैरिफाई कराने की कवायद शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी.