ग्वालियर।शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के प्रसाद कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई. गनीमत रही कि सामने खड़ी कार की ओट लेकर यह युवक बच गया. उसने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह भाग निकले. घटना हजीरा थाना क्षेत्र के प्रसाद नगर की है. यहां गुड्डू तोमर नामक डिस्क संचालक रहता है. वह बीते रोज अपने घर के दरवाजे पर शाम के वक्त कुर्सी डालकर बैठा हुआ था. तभी सामने से बाइक सवार तीन लड़के मुंह पर साफी लगाए वहां आए.
डिस्क संचालक को हो गया था आभास: इन बदमाशों के हाव भाव देखकर डिस्क संचालक गुड्डू तोमर अपनी कुर्सी से खड़ा हो गया. उसे खतरे का आभास हो गया था. इस बीच बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उस पर फायर कर दिया. गुड्डू तोमर के घर के सामने ही कार खड़ी थी. वह कार की ओट में चला गया. जिसके कारण गोली दीवार में लगी, गुड्डू ने मोटरसाइकिल से भागते बदमाशों पर अपनी कुर्सी को भी फेंक कर मारा, लेकिन वह उन्हें नहीं लगी. बदमाश कट्टे के दम पर मोहल्ले से निकल भागे. यह पूरी घटना गुड्डू तोमर के पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें तीन बदमाश एक बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं. लेकिन उनकी बाइक का नंबर और चेहरे साफ नहीं आ सके हैं.