ग्वालियर।महाराजपुरा थाना की पुलिस पर उस समय एक ही परिवार के कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जब धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को पकड़ने पुलिस उसके पिंटो पार्क इलाके में स्थित घर पर पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मनोज शर्मा ने घर की महिलाओं को आगे कर दिया और खुद छत के रास्ते गायब हो गया. इससे पहले घर की महिलाओं और अन्य लोगों ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की और उन पर पत्थर भी बरसाए. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की पत्नी, दो बेटों सहित एक अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
ये है मामलाः थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क इलाके में शुक्रवार की रात घटित हुई है, यहां पर पुलिस धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी. तभी पुलिस के साथ आरोपी के परिजनों ने झूमाझटकी कर दी और पुलिस का रास्ता रोक कर विवाद करने लगे. इस दौरान मौका पाकर आरोपी पति पत्नी फरार हो गए. घटना का पता चलते ही अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को फरार कराने में मददगार परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी मनोज शर्मा अपने घर आया हुआ है. इसका पता चलते ही एएसआई सुनील सिंह व अन्य बल के साथ आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचे थे, जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी घर के अंदर था. इस पर दो जवानों को पीछे भेजकर शेष पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने आगे से पहुंचे और उसे पकड़ लिया. इस बीच मनोज शर्मा ने शोर मचाया तो उसकी पत्नी अनीता शर्मा उसके बेटे सागर और रजत और एक अन्य वहां पर आ पहुंचे और पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की कर विवाद करने लगे. इसी बीच मौका पाकर आरोपी मुकेश और अनीता दूसरे कमरे में घुस गए. इसी बीच मनोज शर्मा की पत्नी ने दरवाजे को बंद कर लिया और मनोज शर्मा पीछे के रास्ते से पत्नी के साथ निकलकर फरार हो गए.