ग्वालियर।ग्वालियर में पटवारी भर्ती परीक्षा होने से पहले क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक आरोपी मुरैना का है. थाटीपुर स्थित बंसल ऑफसेट जो एमपी ऑनलाइन के फार्म भी प्रतियोगियों से भरवाता है. बंसल ऑफसेट के यहां पटवारी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की तैयारी की जा रही थी.
पटवारी परीक्षा में कैसे सेंध मारने की तैयारी: इसके लिए पटवारी भर्ती परीक्षा में प्रतियोगियों के थंब इंप्रेशन को प्रभावित करने की तैयारी थी. ऐसे लोगों के थंब इंप्रेशन फेविकोल के जरिए हटाए जाने की तैयारी थी, जो अपनी जगह किसी अन्य को पटवारी भर्ती परीक्षा में बिठाने की तैयारी कर रहे थे. साल्वर के माध्यम से पटरवारी परीक्षा पास कराने दस लाख में सौदा किया था. बंसल आफसेट के यहां जालसाज दो थंब इंप्रेशन मशीनों पर प्रतियोगियों के अंगूठे के निशान पर फेवीकोल लगाकर उसे बदलवाने की कोशिश कर रहे थे. जिससे परीक्षा केंद्र पर सॉल्वर्स बैठाए जा सकें.