ग्वालियर। जिले में मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजित की गई. एसपी ऑफिस में हुई जनसुनवाई में धोखाधड़ी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक दूध डेरी संचालिका ने शिकायत की है. संचालिका ने बताया कि शहर के एक प्रॉपर्टी कारोबारी और बिल्डर द्वारा 2 साल तक रोजाना 4 किलो दूध लेकर अब उस राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं बिल्डर की पत्नी रुपए मांगने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दे रही है.
दूध लेकर भी नहीं दिए पैसे: दरअसल, ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के चौहान क्रेन इलाके के पास परमार दूध डेरी संचालित करने वाली गुड्डी परमार मंगलवार को एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि सिटी सेंटर इलाके के रहने वाले कारोबारी कपिल दिक्षित जो प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं. वह उनकी डेयरी के परमानेंट कस्टमर थे और वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019 तक उन्होंने रोजाना तकरीबन साढे़ चार किलो दूध उनकी डेयरी से लिया. भुगतान करने पर जल्द भुगतान करने का बहाना बनाकर टालते रहे.