मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Murder Case: स्कूली छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर की हत्या, कारण अंजान - ग्वालियर अपराध समाचार

Gwalior Murder Case: कोचिंग से लौट रही छात्रा की बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल एक बदमाश का नाम सामने आया है, जिसको पुलिस ढूंढ रही है.

Gwalior Murder Case
ग्वालियर मर्डर केस

By

Published : Jul 11, 2023, 12:03 PM IST

ग्वालियर।लगता है शहर में बदमाश एकदम बेखौफ हो गए हैं, उनके मन में कानून का डर लगभग पूरी तरह से खत्म हो गया है. शहर में एक ही दिन सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुई 3 हत्याओं से तो यही लगता है. पुलिस अभी रिटायर्ड फौजी और डबरा के युवा कारोबारी की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर ही रही थी कि रात में एक स्कूली छात्रा की सरेराह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या का कारण अंजान:शहर के माधव गंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर के पास एक स्कूली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मृतका अक्षया यादव मध्यप्रदेश के पूर्व DGP सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन और 11वीं की छात्रा थी. दरअसल सोमवार की रात तकरीबन 8 बजे छात्रा अक्षया यादव पड़ाव स्थित लक्ष्मी कॉलोनी से कोचिंग पढ़ कर अपनी सहेली के साथ स्कूटी से घर (सिंधी कॉलोनी) लौट रही थी. इसी दौरान वह जैसे ही स्कूटी से बेटी बचाओ तिराहे के पास पहुंची, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गर्दन के नीचे गोली लगने से अक्षया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बदमाश बाइक से फरार हो गए. बदमाशों ने इस लड़की की हत्या क्यों की, फिलहाल इसका पता नहीं चला है.

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकलने में सफल हो गए, वहीं एक बदमाश के बारे में पुलिस को जानकारी हाथ लगी है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि "इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं, इसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बदमाशों के जाने वाले रास्ते के सभी सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा."

इन खबरों पर भी एक नजर:

एक के बाद एक 3 हत्याओं से दहला ग्वालियर: हैरानी की बात यह है कि सोमवार को सबसे पहले पुरानी छावनी इलाके में एक रिटायर्ड फौजी की हत्या की खबर आई, इसके बाद डबरा के एक युवा कारोबारी की प्रेम प्रसंग के चलते जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. वहीं रात में अक्षया को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया गया, बदमाशों के बुलंद हौसलों के चलते शहर में अब व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हो उठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details