मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: जीजा ने साले की पत्नी से सोते समय की दुष्कर्म करने की कोशिश, पति ने नहीं दिया महिला का साथ, दोनों पर FIR - Madhya Pradesh News

सिंधिया नगर इलाके में जीजा ने साले की पत्नी से सोते समय दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस पर महिला ने अपने पति को बताया, तो उससे मारपीट ही कर दी. इससे परेशान महिला ने थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Gwalior News In Hindi
महिला ने पति और जीजा पर मामला दर्ज

By

Published : Jul 23, 2023, 5:44 PM IST

जीजा ने साले की पत्नी से सोते समय किया दुष्कर्म

ग्वालियर।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर इलाके में अपनी रिश्तेदारी में आई महिला के साथ उसी के रिश्ते में जीजा ने रात को सोते समय बलात्कार करने का प्रयास किया. महिला ने घटना का विरोध करते हुए जीजा की शिकायत पति से की, लेकिन पति ने जीजा को समझाइश देने के बजाय उल्टे उसे ही मारपीट कर शांत करा दिया. इसके बाद गुस्साई महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने जीजा और पति के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कोरबा में रहने वाली महिला का पति 8 दिन पहले ग्वालियर आया था. उसके बाद वह भी ग्वालियर आ गई. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद महिला ने पति को कॉल किया तो उसे वह सिंधिया नगर स्थित अपने जीजा के घर ले गया. रात में दोनों ने शराब पार्टी की. इसके बाद सभी लोग खाना खाकर सो गए. रात के बाद नशे की हालत में जीजा ने महिला के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की. महिला ने विरोध किया और पति को पूरी वारदात बताई. इस पर पति ने भी उसका साथ नहीं दिया, उल्टे पत्नी की मारपीट कर दी. इससे परेशान महिला विश्वविद्यालय थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें :-

पति-जीजा के खिलाफ मामला दर्जःइस मामले को लेकर थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि, ''महिला ने थाने में दी शिकायत में कहा कि जीजा ने उसके साथ छेड़छाड़ की है और इस मामले को लेकर पति को बताया तो उसने साथ देने के बजाय उसके साथ मारपीट की है.'' उन्होंने कहा, ''पुलिस ने महिला के पति और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details