Gwalior Crime News: मुंह बोले भाई ने छीना मोबाइल, नाराज छात्रा ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बलवंत नगर में रहने वाली एक छात्रा ने घर की छत से छलांग लगा दी. छात्रा अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
मोबाइल छीनने से नाराज छात्रा ने छत से लगाई छलांग
By
Published : Jul 25, 2023, 10:54 PM IST
बीएचएमएस की छात्रा ने छत से लगाई छलांग
ग्वालियर।विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बलवंत नगर में रहने वाली एक छात्रा ने अपने घर की छत से छलांग लगा दी. इस दौरान छात्रा की कमर में चोट आई है. उसे घायल हालत में मुरार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुख्ता तौर पर ये पता नहीं चला है कि लड़की ने छत से छंलाग किस वजह से लगाई. पुलिस छात्रा के सामान्य होने का इंतजार कर रही है.
बीएचएमएस की तैयारी कर रही है छात्राः जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की रहने वाली छात्रा थाना क्षेत्र के बलवंत नगर में किराए का कमरा लेकर बीएचएमएस की तैयारी कर रही है. मंगलवार सुबह उसके पड़ोस में रहने वाले पंकज त्यागी ने उसका मोबाइल छिना लिया था, जिसे वापस लेने के लिए उसके पीछे भागी थी, लेकिन उसे वापस नहीं दिया. इसके बाद वह आक्रोशित हो गई और छत पर पहुंच कर छलांग लगा दी. उसके छलांग लगाने के बाद आसपास के लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो बाहर आकर देखा तो युवती घायल हालत में पड़ी हुई थी, जिसे देख तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को जिला अस्पताल मुरार में भर्ती कराया, जहां पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने मुंह बोले भाई के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसःइस मामले को लेकर सीएमपी रत्नेश तोमर ने बताया, ''बलवंत नगर में एक छात्रा ने घर की छत से छलांग लगाने का मामला सामने आया है.'' उन्होंने कहा, ''इस मामले को लेकर छात्रा ने पूछताछ के बाद मुंह बोले भाई के खिलाफ शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.''
पुलिस जनसुनवाई में पहुंच 2 परिवारों का झगड़ाः ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनीराम का बाड़ा दाना ओली में रहने वाले 2 परिवारों का झगड़ा अब दूसरी बार पुलिस के पास पहुंच गया है. पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में अजय जैन की पत्नी नीलम जैन अपनी शिकायत लेकर पहुंचीं, जहां उन्होंने बताया कि पड़ोसी किरण पाठक का परिवार उन पर आए दिन हमले कर रहा है. घटना के 2 वीडियो भी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपे हैं, जिसमें जैन परिवार पर पाठक परिवार द्वारा हमला करता दिखाई दे रहा है.
बीएचएमएस की छात्रा ने छत से लगाई छलांग
मकान की दीवार गिर जाने पर हुआ विवादः नीलम जैन का आरोप है कि किरण पाठक का बेटा रिहान पाठक अभिषेक पाठक और उसका भाई पोटू अपराधिक प्रवृत्ति के हैं यह लोग आए दिन उन्हें डरा धमका रहे हैं. नीलम का कहना है कि किरण पाठक अपने मकान की दीवार बनवा रही थी, जिसके कारण उनके मकान की दीवार गिर गई. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस मामले को लेकर एएसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमान का कहना है कि, ''इन दोनों पड़ोसियों में पहले भी विवाद हो चुका है, पहले जैन परिवार पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है. अब इस मामले में वीडियो के आधार पर नए तथ्य देखे जा रहे हैं और पुलिस वैधानिक कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है.''
लहूलुहान हालत में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा घायल
लहूलुहान हालत में पुलिस जनसुनवाई में पहुंचा घायलःग्वालियर के उपनगर मुरार के घास मंडी इलाके में पुराने विवाद के चलते एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया गया. घायल सुनील परिहार लहूलुहान हालत में पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंच गया और उसने बंटी राठौर और उसके साथियों पर कार्रवाई करने की पुलिस अफसरों से मांग की. पुलिस ने इस मामले में घायल सुनील परिहार को अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया और थाना प्रभारी मुरार को प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सुनील परिहार का कहना है कि उसके भाई और बंटी के बीच पैसों का लेनदेन का विवाद था. इस मामले को लेकर ग्वालियर क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया, ''पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.