Gwalior Chain Snatching: खरगोन कलेक्टर की पत्नी के गले से चेन लूटने वाले गिरफ्त में, 3 बदमाशों की तलाश - Gwalior Chain Snatching
खरगोन कलेक्टर की पत्नी के गले से चेन लूटने वाले दो लुटेरों को ग्वालियर (Gwalior Chain Snatching) में पुलिस ने दबोच लिया है. वारदात में शामिल 3 बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने चेन बरामद कर ली है. लुटेरों ने चेन को ग्वालियर के एक ज्वैलर को बेच दिया था. ज्वैलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
खरगोन कलेक्टर की पत्नी के गले से चेन लूटने वाले गिरफ्त में
By
Published : Jul 12, 2023, 1:35 PM IST
खरगोन कलेक्टर की पत्नी के गले से चेन लूटने वाले गिरफ्त में
ग्वालियर।बीती दो जुलाई को खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी से सनसनीखेज लूट करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं. कलेक्टर की पत्नी पुष्पा सिंह के गले से लूटी गई करीब 2 तोला वजनी सोने की चेन को बरामद कर लिया गया है. इसमें एक पेंडेंट भी लगा हुआ था. तीन आरोपी मनीष, रामवीर एवं अरुण फिलहाल फरार हैं, इनमें रामवीर के पास लूटा हुआ चैन का पेंडेंट बताया गया है. जबकि मुख्य आरोपी भिंड निवासी सूरज सिंह भदौरिया व अभिषेक शर्मा को पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्वालियर के दीनदयाल नगर से गिरफ्तार कर लिया है.
वारदात में कुल 5 बदमाश :पुलिस ने उस दुर्गा ज्वैलर्स के संचालक प्रिंस सोनी को भी गिरफ्तार किया है, जिसने लूटी हुई सोने की चैन 45 हजार रुपए में खरीदी थी. दरअसल, सभी आरोपियों ने 01 जुलाई की रात को शराब पार्टी भी की थी. सुबह उठते ही मॉर्निंग वॉक पर निकली विंडसर हिल निवासी पुष्पा सिंह के गले से सोने की चेन लूट ली थी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में कुल 5 आरोपी थे, जो दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे. एक मोटरसाइकिल बैकअप देने के लिए चल रही थी, सूरज ने पैदल ही दौड़कर महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी और भागकर अपने साथी अभिषेक शर्मा के साथ फरार हो गया था.
दो बाइक पर थे बदमाश :पुलिस ने जब पूरे ट्रैक की छानबीन की तो पता चला कि दोनों मोटरसाइकिल आपस में कनेक्ट थी, उनके चालक आपस में बातचीत कर रहे थे. ये लोग कलेक्ट्रेट के पीछे एमपी सिटी कॉलेज के पास लूट की घटना को वारदात देने के बाद थाटीपुर थाने के बगल वाली रोड से होते हुए गोला का मंदिर पहुंचे थे. इसके बाद ये रमौआ बांध इलाके में गए थे. पुलिस ने पूरे आने-जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए बदमाशों की एक गाड़ी का नंबर ट्रेस कर दिया था. इसी के आधार पर दीनदयाल नगर से किराए के कमरे में रह रहे अभिषेक शर्मा और सूरज भदोरिया को पुलिस ने पकड़ लिया.
शेष बदमाशों की तलाश में पुलिस :पूछताछ में इन लोगों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि उनके 3 साथी मनीष रामवीर और अरुण नौकरी के सिलसिले में दिल्ली गए हैं. खास बात ये है कि लूट की रकम का अभी तक बंटवारा नहीं हो सका है. पुलिस की सरगर्मियां बढ़ते ही यह बदमाश भूमिगत हो गए थे और छुपते छिपाते फिर रहे थे. कलेक्टर की पत्नी से सरेराह लूट की घटना से जिला और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस के सामने घटना को ट्रेस करना बड़ी चुनौती थी. एडिशनल एसपी ग्वालियर राजेश दंडोतिया का कहना है कि विश्वविद्यालय थाने में आरोपियों के खिलाफ लूट और डकैती का मुकदमा दर्ज है. शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.