मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: होली पर मायके जाने को कहा तो पति ने पत्नी की नाक काट दी - होली पर मायके जाने को कहा पत्नी पर हमला

ग्वालियर में एक जल्लादरूपी पति ने अपनी पत्नी पर ब्लेड से वार कर उसकी नाक काट दी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अपने पति से मायके जाने के लिए बोल रही थी. इसी बात से पति आपा खो बैठा.

Gwalior Crime News
पति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी

By

Published : Mar 9, 2023, 1:35 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर में होली के त्यौहार पर पत्नी को मायके जाने की बात भारी पड़ गई. जब पत्नी ने होली पर मायके के जाने की जिद की तो पति ने उसकी नाक काट डाली. इसके बाद पति ने पत्नी को धमकी देकर कहा कि अगर मायके गई तो जान से मार दूंगा. इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

मारपीट करने के बाद ब्लैड से हमला :बता दें कि ये मामला घाटीगांव थाना इलाके की पुल का पुरा का है. रिपोर्ट के अनुसार बुधवार रात प्रीतम आदिवासी शराब के नशे में घर पहुंचा. घर पहुंचते ही वह अपनी पत्नी के साथ गालीगलौज करने लगा. उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, मारपीट करने के बाद जब उसकी पत्नी कमरे में बैठी थी और उसने कहा कि वह मायके जा रही है. इस पर पति प्रीतम आदिवासी ने गुस्से में धारदार ब्लेड उठा लिया. उसके बाद चुपचाप पत्नी मीना के पास पहुंचकर उसकी नाक काट दी. उसके बाद मीरा पूरी तरह लहूलुहान हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें..

पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया :नाक काटने के बाद शराबी पति ने उसे धमकी दी कि अगर वह मायके गई तो उसे जान से मार डालेगा. इसके बाद पड़ोसियों को सूचना मिली. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. घाटीगांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया है कि इस महिला की आरोपी के साथ दूसरी शादी हुई है. पहली शादी शिवपुरी के रहने वाले व्यक्ति से हुई लेकिन वह भी उसके साथ मारपीट करता था. उसके बाद उस पति ने उसे छोड़ दिया था. लेकिन बाद में 2018 में महिला की शादी प्रीतम आदिवासी से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details