मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, 11 पिस्टल जब्त - arrested arms smuggler

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने एक सप्लायर को अवैध हथियारों की खेप के साथ पकड़ा है. आरोपी टेमरना पोस्ट, खरगोन का रहने वाला है. उसकी जब तलाशी लेने पर 11 पिस्टल मय मैग्जीन और चार जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

accuse arrested
आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 6, 2020, 4:49 PM IST

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच ने एक सप्लायर को अवैध हथियारों की खेप के साथ पकड़ा है. पकड़े गए आरोपी से एक दर्जन पिस्टल-मैग्जीन और चार जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है. आरोपी खरगोन का रहने वाला बताया जा रहा है.

क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि एक शख्स शीतला माता मंदिर तिराहे पर हथियारों की खेप लेकर खड़ा है, जो आस-पास के क्षेत्रों में हथियार खपाने आया है. इसी सूचना पर डीएसपी क्राइम रत्नेश तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर टास्क सौंपा गया. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया है.

पूछताछ में युवक ने अपना नाम जुबैर मंसूरी बताया है. आरोपी टेमरना पोस्ट, खरगौन का रहने वाला है. जुबेर की तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल बरामद हुई है. जुबैर के पास से क्राइम ब्रांच को एक हैंड बेग भी मिला है. हैंड बेग की तलाशी लेने पर क्राइम ब्रांच ने 11 पिस्टल मय मैग्जीन और चार जिंदा राउंड जब्त किये हैं.

एडिशनल एसपी तोमर के मुताबिक पूछताछ में आरोपी जुबैर ने हथियारों की खेप आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करने के लिए आना बताया है. फिलहाल क्राइम ब्रांच पकड़े गए हथियार तस्कर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. उसके गिरोह एवं स्थानीय सप्लायरों के सबन्ध में सख्ती से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details