ग्वालियर। (gwalior crime news) थाना के समीप चल रहे सेक्स रैकेट का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 4 महिलाओं और गेस्ट हाउस के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ग्वालियर में थाने के सामने चल रहा था सेक्स रैकेट गेस्ट हाउस में चल रहा था सेक्स रैकेट
नव वर्ष के मौके पर शहर में अश्लीलता का धंधा चला रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सबसे खास बात यह है कि अश्लीलता का ये पूरा खेल थाने के सामने ही चल रहा था. ग्वालियर के पड़ाव थाने से समीप पाठक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चल रहा था. गेस्ट हाउस का मालिक फरार हो गया, लेकिन क्राइम ब्रांच पुलिस (gwalior crime branch) ने चार युवतियों और गेस्ट हाउस के मैनेजर रवि धाकड़ को पकड़ा है. साथ ही गेस्ट हाउस के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.
शिवराज देश के पहले CM जिन्होंने माना MP में आई कोरोना की तीसरी लहर, नीदरलैंड से छिंदवाड़ा आई महिला ओमीक्रोन वेरिएंट से इंफेक्टेड
जाल बिछाकर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
क्राइम ब्रांच को पाठक गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस ने सादा कपड़ों में एक पुलिसकर्मी को गेस्ट हाउस में भेजा, जहां लड़की की मांग करने पर उसे मैनेजर द्वारा कई लड़कियों की फोटो दिखाई गई. जिसमें लड़कियों का रेट 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक बताया गया. इस दौरान सादे कपड़े में पहुंचे पुलिसकर्मी ने अधिकारियों को अलर्ट किया, जिसके बाद गेस्ट हाउस में छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई.
गेस्ट हाउस का मालिक फरार
होटल में पुलिस की दबिश देख उसका मालिक भाग निकला. पता चला है कि होटल मालिक देह व्यापार से हुई कमाई का आधा हिस्सा खुद रखता था, बाकी लड़कियों और उनके दलालों को दे देता था. पुलिस पकड़े गए लोगों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है, ताकि इससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटा सके. साथ ही इस बात का भी पता किया जा रहा है कि इस रैकेट में पकड़ी गई महिलाओं को किस तरह इस काले कारोबार में लाया गया था. इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया का कहना है कि नववर्ष को लेकर यह अश्लीलता का धंधा चल जा रहा था.