ग्वालियर।ग्वालियर शहर की महाराजपुरा पुलिस ने बरेठा टोल प्लाजा के पास से मुखबिर की सूचना पर गोवंश से भरे एक ट्रक को बरामद किया है. इस ट्रक में गोवंश को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था. इस मामले में पुलिस ने बसु गुरु स्वामी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी तमिलनाडु के मदुरई जिले का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उससे ये जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस गलत काम में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
बरेठा टोल प्लाजा पर पकड़ा :पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि बरामद गौवंश को ट्रक चालक बूचड़खाने में कटने के लिए ले जा रहा था. लेकिन समय रहते इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस ने बरेठा टोल प्लाजा पर इस ट्रक को रोका. तलाशी लेने पर उसमें गौवंश बेहद दयनीय हालत में भरा हुआ मिला. महाराजपुर पुलिस ने चालक बसु गुरु स्वामी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.