ग्वालियर।जिले में 3 बेटियों ने अपने पिता पर छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मामले को झूठा पाते हुए बुधवार को कोर्ट से इन्हें बरी कर दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष अदालत ने अपनी ही बच्चियों से छेड़छाड़ के लगे झूठे आरोप में एक पिता और उनके फूफा को बाइज्जत बरी कर दिया है. कोर्ट ने अभियोजन की कहानी को सत्य से परे मानते हुए पिता और फूफा को छेड़छाड़ और पास्को एक्ट की धाराओं के आरोप से निर्दोष ठहराया है.
पिता पर लगा छेड़खानी का आरोप: पड़ाव थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पिता ने करीब 2 साल पहले अपनी 3 नाबालिग बेटियों के अचानक घर छोड़कर चले जाने के बाद उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. घटना 25 मार्च 2021 की है, एक दिन अपनी बेटियों को यहां वहां ढूंढने के बाद पिता ने यह मुकदमा 27 मार्च 2021 को दर्ज कराया था. बाद में पता चला कि यह लड़कियां अपनी मां के पास जयपुर चली गई हैं, जो पति को बिना तलाक दिए किसी अन्य युवक के साथ रह रही थी और उससे महिला को बच्चा भी था. पिता को जब बेटियों के जयपुर में होने की सूचना मिली तो पड़ाव पुलिस उन्हें ग्वालियर लाई और बेटियों को उन्हें सौंप दिया. इस दौरान बच्चियों ने अपने बयान में कहीं भी पिता या फूफा के खिलाफ छेड़खानी या मारपीट का होना जाहिर नहीं किया था.