मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Court News: दुष्कर्मी सहित मां और सौतेले पिता को उम्रकैद, नाबालिग लड़की के जिस्म का करते थे सौदा

ग्वालियर कोर्ट ने दुष्कर्मी सहित मां और सौतेले पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये लोग नाबालिग लड़की के जिस्म का सौदा करते थे. कोर्ट ने पुनर्वास के लिए लड़की को 7.50 लाख रुपए देने का आदेश दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 20, 2023, 4:55 PM IST

ग्वालियर कोर्ट ने दुष्कर्मी सहित मां और सौतेले पिता को सुनाई उम्रकैद

ग्वालियर। नाबालिग लड़की के साथ उसकी मां और सौतेले पिता के सहयोग से लगभग एक साल तक दुष्कर्म होता रहा. लड़की ने कई बार अपने माता-पिता से विरोध करने की कोशिश की लेकिन हर बार उसे मारपीट कर जुबान बंद करने के लिए धमकाया जाता रहा. आखिरकार लड़की ने परेशान होकर पिछले साल एफआईआर दर्ज कराई. अब विशेष न्यायालय ने नाबालिग लड़की की मां उसके सौतेले पिता एवं दुष्कर्म करने वाले राम कुमार गौड़ को उम्र कैद की सजा से दंडित किया है. उन पर लगभग 3 लाख दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. एक अन्य आरोपी बृजेश जाटव को 10 साल की सजा और 51 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है.

पुनर्वास के लिए लड़की को 7.50 लाख रुपए देने का आदेश: दुष्कर्म पीड़िता को न्यायालय ने पुनर्वास के लिए साढे़ सात लाख रुपए देने का भी आदेश दिया है. घटना के बाद से ही आरोपी माता-पिता और दो अन्य जेल में बंद हैं. यह सनसनीखेज घटना शहर के सिरोल थाना क्षेत्र में दो साल पहले घटित हुई थी. शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा के मुताबिक, लड़की जिसकी उस समय उम्र सिर्फ 13 साल थी. उसकी मां ने दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली थी. उसके यहां राम कुमार गौड़ और बृजेश जाटव का अक्सर आना-जाना था. यह लोग लड़की के साथ दुष्कर्म करते रहे. माता-पिता ने घटना का विरोध करने के बजाय आरोपियों का साथ दिया. यह घटना जून 2021 से शुरू हुई थी जो अगले एक साल तक चलती रही. इस बीच लड़की ने अपने माता-पिता से काफी विरोध किया लेकिन वह सफल नहीं हुई.

ये खबरें भी पढ़ें..

दुष्कर्मी सहित मां और सौतेले पिता आरोपी: आखिरकार एक दिन हिम्मत करके उसने अपने रिश्तेदार के जरिए पुलिस को सूचना भेजी और पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर उसकी मां, सौतेले पिता, राम कुमार गौड़ और बृजेश जाटव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इसमें पास्को एक्ट दुष्कर्म सहित अन्य धाराएं लगाई गई थीं. लड़की के मुताबिक, रामकुमार गौड और बृजेश उसके पिता के दोस्त थे और अक्सर घर पर आते जाते रहते थे. यह लोग उसके पिता को दुष्कर्म के बदले पैसे देते थे. लड़की ने जब विरोध करने की कोशिश की तो माता-पिता ने उसकी पिटाई भी की थी. इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चारों लोगों को आरोपी बनाया था. अब विशेष पास्को एक्ट अदालत ने लड़की के पुनर्वास के आदेश दिए हैं. उसे साढे़ सात लाख रुपए देने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, आरोपियों को जुर्माने की राशि अदा नहीं करने की स्थिति में अतिरिक्त जेल भुगतने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसमें शासन से पीड़ित प्रतिकर की राशि के रूप में चार लाख रुपए भी देने के आदेश दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details