ग्वालियर।जिला एवं सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह चौहान उनके बेटे विजय प्रताप गोपाल परमार एवं राजदीप परमार को 10-10 हजार की जमानत स्वीकार की है. दो महीने पहले कांग्रेस विधायक चौहान के खिलाफ चंदेरी के ही नारायण सिंह यादव ने मारपीट और गालीगलौच सहित धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
10-10 हजार की जमानत पर रिहा :विशेष न्यायालय ने कांग्रेस विधायक गोपाल चौहान उर्फ डग्गी राजा उनके बेटे विजय प्रताप चौहान उर्फ मनू राजा एवं गोपाल परमार सहित राजदीप परमार को आरोपी बनाते हुए पुलिस ने उनके खिलाफ सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट में चालान पेश किया था. इस दौरान आरोपी न्यायालय में मौजूद रहे. विशेष न्यायालय ने सभी आरोपियों को 10-10 हजार की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए हैं. उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 2023 को चंदेरी में आयोजित एक डिबेट के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे.