मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Convocation Ceremony: एनसीसी हेड क्वार्टर में महिला ऑफिसर का दीक्षांत समारोह, दिखा देश भक्ति का जज्बा

ग्वालियर के NCC हेड क्वार्टर में महिला ऑफिसर का दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. जहां नव प्रशिक्षित महिला ट्रेनिंग ऑफिसरों ने परेड में शामिल होकर देश भक्ति और देश सेवा का जज्बा दिखाया. परेड के बाद इनके कंधे पर स्टार लगाए गए हैं जो इन्हें आगे बढ़ने के लिए नई प्रेरणा देंगे.

Convocation ceremony of women officers gwalior
NCC हेड क्वार्टर में महिला ऑफिसर का दीक्षांत समारोह

By

Published : Apr 19, 2023, 2:19 PM IST

NCC हेड क्वार्टर में महिला ऑफिसर का दीक्षांत समारोह

ग्वालियर। जिले के पड़ाव स्थित एनसीसी ओटीए के हेड क्वार्टर पर आज बुधवार को महिला ट्रेनिंग ऑफिसर की भव्य दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया. मेजर जनरल कविता सहाय के मुख्य आतिथ्य में यह दीक्षांत परेड आयोजित हुई. जहां नव प्रशिक्षित महिला ट्रेनिंग ऑफिसर द्वारा परेड में शामिल होकर देश भक्ति और देश सेवा का जज्बा दिखाया. दीक्षांत परेड समारोह में तीनों सेनाओं के सैन्य अधिकारी और नव प्रशिक्षित महिला ट्रेनिंग ऑफिसर के परिजन भी यहां मौजूद रहे. परेड के बाद नव प्रशिक्षित महिला ट्रेनिंग ऑफिसर देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आईं.

नई कैडेट्स को आगे बढ़ाना उद्देश्य: छत्तीसगढ़ से आई नव प्रशिक्षित थर्ड ऑफिसर पदमा पांडे ने कहा कि ''परेड के बाद उनका कर्तव्य शुरू हुआ है. देशभक्ति के जज्बे के साथ अभी अपनी ड्यूटी पर जाएंगे और नई कैडेट्स को अच्छे से सिखा पाएं यही उनका प्रयास रहेगा. नए कैडेट का किस तरीके से प्रोग्रेस हो सके और वे आगे बढ़ सके यही उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा. इसके साथ ही इंडियन आर्मी द्वारा कितनी कठिनाइयों के साथ देश सेवा का कार्य किया जा रहा है, यह भी नए कैडेट्स को बताएंगे.''

Also Read: यह खबरें भी पढ़ें

महिला ऑफिसर के कंधे पर लगाए स्टार: एनसीसी ओटीए की मुख्य अतिथि मेजर जनरल कविता सहाय ने कहा कि ''महिला ट्रेनिंग एकेडमी में अलग-अलग स्थानों की महिला ट्रेनिंग ऑफिसर ने अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ सीखा है. शुरुआत में इन्हें थोड़ी परेशानी भी आई, क्योंकि अलग-अलग भाषाओं और अलग-अलग प्रांतों के होने के कारण इन्हें तकलीफ भी हुई, लेकिन मिलजुल कर पूरी लगन से उन्होंने अपनी ट्रेनिंग पूरी की है और अब इनके अंदर लीडरशिप देखने को मिल रही है. ट्रेनिंग के दौरान सेल्फ कॉन्फिडेंस टाइम मैनेजमेंट भी इन्होंने सीखा है और अब पासिंग परेड के बाद इनके कंधे पर स्टार लगाए गए हैं जो इन्हें आगे बढ़ने के लिए नई प्रेरणा देंगे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details