ग्वालियर।भारतीय युवा कांग्रेस, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और अडानी घोटाले पर चुप्पी को लेकर गुरुवार को बड़ी मशाल क्रांति रैली का आयोजन कर रही है. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, मानव अधिकार विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा शामिल होंगे. यह रैली गुरुवार को शाम 6 बजे किला गेट से हजीरा तक 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल क्रांति रैली के रूप में निकाली जाएगी.
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार:कार्यक्रम के बारे में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह ने बताया कि ''देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान हैं, वहीं इन सवालों को उठाने पर सरकार अपने विरोधियों के प्रति दुर्भावना से कार्रवाई करने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने के विरोध में यह रैली निकाली जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.''