मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र की दमनात्मक नीतियों के विरोध में कांग्रेस की मशाल क्रांति रैली आज, सांसद विवेक तंखा होंगे शामिल - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज

केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में युवा कांग्रेस एकजुट हो गई है. आज गुरुवार को ग्वालियर में युवा कांग्रेस मशाल क्रांति रैली निकाल रही है. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

gwalior Congress torch revolution rally
लोकतंत्र बचाओ मशाल क्रांति रैली आज

By

Published : Apr 13, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Apr 13, 2023, 7:33 AM IST

कांग्रेस की मशाल क्रांति रैली आज

ग्वालियर।भारतीय युवा कांग्रेस, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और अडानी घोटाले पर चुप्पी को लेकर गुरुवार को बड़ी मशाल क्रांति रैली का आयोजन कर रही है. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, मानव अधिकार विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा शामिल होंगे. यह रैली गुरुवार को शाम 6 बजे किला गेट से हजीरा तक 'लोकतंत्र बचाओ' मशाल क्रांति रैली के रूप में निकाली जाएगी.

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार:कार्यक्रम के बारे में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह ने बताया कि ''देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी से लोग परेशान हैं, वहीं इन सवालों को उठाने पर सरकार अपने विरोधियों के प्रति दुर्भावना से कार्रवाई करने सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने के विरोध में यह रैली निकाली जा रही है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है.''

Also Read:इन खबरों पर डालें एक नजर

भाजपा के विरोध में मशाल क्रांति रैली: गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने को लेकर कांग्रेस देशव्यापी आंदोलन कर रही है. कांग्रेस इसे अडानी के मामले में प्रधानमंत्री से पूछे जाने वाले सवालों की आवाज दबाने के लिए भाजपा की दमनात्मक नीति बताया. कांग्रेस का कहना है कि ''केंद्र सरकार अपने अधीनस्थ सरकारी एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का उपयोग अपने विरोधियों को दबाने के लिए कर रही है. लेकिन देश की जनता सब समझ रही है. लोगों को जागरूक करने और सरकार की दमनात्मक नीतियों के विरोध में यह मशाल क्रांति रैली निकाली जा रही है. इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.''

Last Updated : Apr 13, 2023, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details