मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करणी सेना प्रमुख गोगामेड़ी की हत्या पर भड़के मलखान सिंह, यह देश की हत्या है, हत्यारों को चौराहे पर फांसी देने की मांग

Malkhan Singh on Gogamedi Murder: करणी सेना के प्रमुख गोगामेड़ी की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता मलखान सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने हत्याकांड पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यह गोगामेड़ी की हत्या नहीं है बल्कि पूरे भारत देश की हत्या है. हत्यारों को सरेआम चौराहे पर फांसी पर लटकाया जाए.

Malkhan Singh Talk to ETV Bharat
गोगामेड़ी की हत्या पर मलखान सिंह का आक्रोश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 8:42 AM IST

Updated : Dec 9, 2023, 9:30 AM IST

गोगामेड़ी की हत्या पर बोले मलखान सिंह

ग्वालियर। राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर मध्य प्रदेश में भी आक्रोश है. इसी को लेकर पूर्व बागी सम्राट और कांग्रेसी नेता मलखान सिंह का बयान सामने आया है. पूर्व बागी सम्राट मलखान सिंह ने कहा है कि पैसों को लेकर जो हत्याएं करते हैं वह बिचौलिए हैं, यह कोई बहादुर नहीं हैं.'' उन्होंने कहा कि ''यह गोगामेड़ी की हत्या नहीं है बल्कि पूरे भारत देश की हत्या है.''

देश के रक्षक को मार दिया: पूर्व डकैत मलखान सिंह ने कहा कि ''इससे बड़ी हत्या क्या हो सकती है. एक सच्चा आदमी जो देश और राजपूत की रक्षा करने में लगा था उसको मार दिया जाता है. यह दलाल बिचौलिया और ठेकेदारों का काम जब तक चलता रहेगा तब तक देश में अन्याय होता रहेगा. अगर देश में अन्याय के खिलाफ और हमारी बहन बेटियों की आवाज हटाने के लिए उठाने वालों को इस तरीके से मारा जाएगा तो यह देश कैसे चलेगा.''

Also Read:

चौहारे पर लटाकाया जाए फांसी पर:उन्होंने कहा ''भारत के नेता सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं. गोवामेडी ने ऐसा कौन सा अपराध किया था जो उसे गोलियों से भून दिया. वह एक महान आदमी थे, बहादुर आदमी था.'' पूर्व डकैत मलखान सिंह ने कहा कि ''जिन्होंने गोगामेडी को मारा है वह इंसान की औलाद नहीं हैं.'' उन्होंने सरकार से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पड़कर उनको चौराहे पर लटकाया जाए और उन लोगों को चौराहे पर खड़ा करके एक दिन में नहीं बल्कि 10 दिन में तड़पा तड़पा कर मारा जाए.''

Last Updated : Dec 9, 2023, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details