ग्वालियर। शिंदे की छावनी की रहने वाली राजकुमारी राजपूत के चेहरे पर आज दस साल बाद खुशी देखने को मिली है. उनकी भू माफिया द्वारा कब्जाई गई. जमीन को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मुक्त कराने के बाद रात को रजिस्ट्रार खुलवा कर उनकी रजिस्ट्री करवाई है. ये ग्वालियर में पहली बार हुआ है. (land mafia in gwalior)
भू-माफिया के खिलाफ ग्वालियर प्रशासनःजिले में एंटी माफिया कार्रवाई चरम पर है. लगातार भू-माफिया और अपराधियों के सरकारी भूमि पर बने मकान को ध्वस्त किया जा रहा है. भूमि को भी उनके कब्जे से छुड़ाया जा रहा है, लेकिन ग्वालियर प्रशासन ने एक कदम आगे बढ़ते हुए एक महिला को बड़ी राहत दी है. दरअसल, शिंदे की छावनी इलाके में रहने वाली राजकुमारी राजपूत ने दस वर्ष पूर्व ज्ञानसिंह यादव से बहोड़ापुर में ढाई लाख रुपए में एक प्लॉट लिया था. इस पर ज्ञानसिंह ने कब्जा कर लिया और दूसरे व्यक्ति को बेच दिया. (gwalior collector released land)