मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, धूमते मिले आवारा जानवर - Dogs in hospital

कलेक्टर अनुराग चौधरी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को गंदगी के अलावा दूसरी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं.

gwalior collector
जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Jan 9, 2020, 4:31 PM IST

ग्वालियर। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने गुरुवार को मुरार स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जल्द से जल्द खामियों को दूर करने के निर्देश दिए. प्रसूति गृह के आस-पास बने व्यावसायिक कांप्लेक्स की जल निकासी भी अस्पताल परिसर में की होती है, जिससे अस्पताल परिसर में गंदगी और कीचड़ की स्थिति बनी रहती है. जिसे तत्काल दूर करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं.

जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

प्रसूति गृह में आवारा कुत्ते बड़ी संख्या में घूमते मिले. आवारा कुत्ते और जानवरों का अस्पताल परिसर में प्रवेश न हो, इसके लिए उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश भी दिए. प्रसूति गृह में नवजात बच्चों को उनके परिजन अक्सर सर्दी होने की वजह से धूप में बाहर लिटा देते हैं, ऐसे में आवारा कुत्तों की मौजूदगी की वजह से अनहोनी का डर बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details