ग्वालियर। शादी में हुए झगड़े से डरे- सहमे नवदंपति को ग्वालियर कलेक्टर और एसपी ने अपने खर्चे पर सिंगापुर भेजने का फैसला किया है. ये सब कुछ समाज में शांति सौहार्द का वातावरण बनाए रखते के लिए किया जा रहा है.
नव विवाहित जोड़े को ग्वालियर जिला प्रशासन ने दिया हनीमून पैकेज, ये है वजह - gwalior news
ग्वालियर जिला प्रशासन ने एक नव विवाहित जोड़े को हनीमून पर सिंगापुर भेजने का फैसला किया है. ये फैसला जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया है.
विवाद से परेशान हुए नव दंपत्ति को कलेक्टर अनुराग चौधरी और एसपी नवनीत भसीन ने अपने खर्चे पर घूमने के लिए सिंगापुर भेजने का प्लान तैयार किया है. इसके लिए नव दंपति को विदेश जाने के लिए पासपोर्ट और अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी. जिला प्रशासन का कहना है कि 'शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट की वारदात को भूल कर अपना वैवाहिक जीवन अच्छे से जी सकें, इसके लिए ये फैसला किया गया है.
3 फरवरी को राजपूत बोर्डिंग के छात्रों ने मराठा बोर्डिंग परिसर में चल रही बाल्मीकि समाज की शादी में घुसकर बारातियों के साथ मारपीट की थी. विरोध में बाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन किया, पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले छात्र वीर तोमर और अर्जुन तोमर को गिरफ्तार कर लिया.