मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ: देर रात तक कलेक्टर और एसपी सड़कों पर करते रहे गश्त - Total lockdown for seven days in Gwalior

ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए, जिला प्रशासन ने बुधवार से अगले सात दिनों तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया है और इसका सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है.

Gwalior
Gwalior

By

Published : Jul 15, 2020, 3:11 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बाद मंगलवार शाम 7 बजे से सात दिन के लिए जिले में टोटल लॉकडाउन, एक तरह से कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस बार लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए खुद कलेक्टर, एसपी को शहर की सड़कों पर घूमना पड़ रहा है, उन्होंने अलग-अलग चौराहों पर जाकर वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए अनावश्यक रूप से ना घूमने की नसीहत दी है.

दरअसल मंगलवार शाम से कर्फ्यू लगने के बाद बुधवार सुबह छह से 10 बजे तक आवश्यक सेवाओं के लिए कुछ छूट दी गई थी, लेकिन कड़ाई इस तरह की थी कि, लोग घरों से नहीं निकले. अधिकांश लोगों ने मंगलवार शाम तक पांच- छः दिनों के हिसाब से खरीदारी कर ली थी, बुधवार सुबह से पुलिस शहर की सड़कों पर सायरन बजाती घूम रही है और लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दे रही है.

देर रात कलेक्टर, एसपी सड़कों पर निकले, उन्होंने इंदरगंज, फूलबाग, पड़ाव सिटी सेंटर आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया और लोगों को अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर डांट, फटकार लगाई. इसकी चपेट में कई दुपहिया वाहन चालक और चार पहिया वाहन चालक भी आए. अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर धारा- 188 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details