ग्वालियर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. हालत ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के आसपास पहुंच गया है. कोरोना काल में भी निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.
ताजा मामला ग्वालियर के आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल से जुड़ा है. जहां मृतक की जानकारी नहीं देने पर सीएमएचओ ने नोटिस जारी कर आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल से 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. अगर दो दिन में हॉस्पिटल प्रबंधन नोटिस का जवाब नहीं दे पाता है तो हॉस्पिटल को कोविड- 19 के मानकों के तहत डीसीएचसी की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.