मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बुजुर्ग की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल को नोटिस, CMHO ने दो दिन के भीतर मांगा जवाब - अपोलो हॉस्पिटल ग्वालियर

सीएमएचओ ने अपोलो अस्पताल प्रबंधन के लिए एक नोटिस जारी किया है. दो दिन के अंदर हॉस्पिटल प्रबंधन नोटिस का जवाब नहीं दे पाता है तो हॉस्पिटल की कोविड- 19 के मानकों के तहत डीसीएचसी की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. ये पूरा मामला कोरोना मरीज की मौत से जुड़ा है. पढ़िए पूरी खबर...

Notice to Apollo Hospital for not providing information about the deceased
मृतक की जानकारी नहीं देने पर अपोलो हॉस्पिटल को नोटिस

By

Published : Oct 1, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:03 PM IST

ग्वालियर। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. हालत ये है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के आसपास पहुंच गया है. कोरोना काल में भी निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है.

कोरोना से बुजुर्ग की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल को नोटिस

ताजा मामला ग्वालियर के आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल से जुड़ा है. जहां मृतक की जानकारी नहीं देने पर सीएमएचओ ने नोटिस जारी कर आरजेएन अपोलो हॉस्पिटल से 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है. अगर दो दिन में हॉस्पिटल प्रबंधन नोटिस का जवाब नहीं दे पाता है तो हॉस्पिटल को कोविड- 19 के मानकों के तहत डीसीएचसी की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.

अपोलो अस्पताल में 30 सितम्बर को एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतक को एंबुलेंस की सहायता से मुरार चिकित्सालय छोड़ दिया. इसके लिए अस्पताल संचालक द्वारा किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमति नहीं ली गई.

नियम के मुताबिक कोविड- 19 के पॉजिटिव मरीज की मृत्यु होने पर निर्धारित मानकों के अनुसार दाह संस्कार किया जाना था, लेकिन अपोलो प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया. जिस पर सीएमएचओ ने आरजेएन हॉस्पिटल को नोटिस जारी कर 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details