ग्वालियर। जिले के भितरवार में एसडीएम और तहसीलदार स्कूल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. अधिकारी सीधे क्लासरूम में ही जाकर बच्चों ने पूछताछ करने लगे. उन्होंने टीचर के सामने ही बोला कि, ये तो शराब पीकर पढ़ाते हैं और शराब की बोतल भी अपने बैग में रखकर लाते हैं. इस दौरान सामने खड़े होकर अपनी सफाई देते रहे. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
बच्चों के साथ सवाल-जबाव:वायरल वीडियो ग्वालियर जिले के भितरवार विकास खण्ड के मुसाहरी गांव का बताया जा रहा है. दरअसल एसडीएम सीबी प्रसाद और तहसीलदार शिवानी पांडे विकास यात्रा के दौरान इस गांव में पहुंची थी तो उन्हें गांव में घुसते ही शासकीय माध्यमिक विद्यालय दिखा तो वे लोग गाड़ी रोककर सीधे उसी का निरीक्षण करने पहुंच गए. सीधे क्लासरूम में पहुंचे और उनसे सीधे सवाल जबाव करने लगे.
दारू भी पीते हैं टीचर:एसडीएम प्रसाद ने बच्चों से पूछा कि, आपके स्कूल में कितने टीचर है? तो उन्हें बताया कि, उनके यहां कुल चार टीचर पदस्थ हैं. चौथे टीचर नही आते. तहसीलदार ने बच्चो से पूछा कि तुम लोगों की पढ़ाई नही होती है? तो एक बच्ची ने चिल्लाकर कहा कि ये दारू भी पीते है तो तहसीलदार शिवानी पांडे बोली ये तो इनका चेहरा ही बता रहा है. फिर बच्चियों ने बताया कि, सर तो बैग में दारू की बोतल भी लेकर आते है. इस बीच टीचर कहते रहे कि वे तो दवा की शीशी लाते है बच्चे समझते हैं कि दारू है.
MP BJP Vikas Yatra: दमोह में विधायक को छात्राओं ने घेरा, स्कूल तक पक्की सड़क मांगी
तत्काल प्रभाव से हुई कार्रवाई:इस बीच शिक्षक ने बताया कि पालक बच्चे भेजते ही नहीं हैं. मै घर घर जाकर उनसे निवेदन करके यहां लाता हूं ताकि बच्चे आकर पढ़ें. क्लास में एक बच्चा तो ऐसा भी मिला जो स्कूल में एडमिट ही नही हुआ है. उसे भीड़ बढ़ाने के लिए लाया गया था. बच्चों ने बताया कि, टीचर तो चार है लेकिन पढ़ाते सिर्फ एक हैं. बच्चों से मिली शिकायत के बाद एसडीएम सीबी प्रसाद ने शिक्षक शिव प्रसाद रावत और शिव कुमार प्रधान को जांच के बाद तत्काल प्रभाव से वहां से हटाकर कार्यालय में अटैच कर दिया गया. इनके खिलाफ विभागीय जांच भी संस्थापित कर दी गई.