ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के तिघरा बाईपास पर रहने वाले एक व्यक्ति अपने ही दामाद पर अपने तीन बच्चों का अपहरण करने का आरोप लगाया है. इस व्यक्ति ने पुलिस अफसरों के पास आवेदन देकर अपने बच्चों को मुक्त कराने की मांग की है. पुलिस ने राजस्थान की पुलिस से संपर्क कर इस मामले में कार्रवाई करने की पहल शुरू कर दी है. ( Gwalior Children Kidnaping) विक्रम सिंह गुर्जर राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन वह कुछ सालों से पुरानी छावनी इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और तिघरा बाईपास रोड पर चाय की गुमटी लगाते हैं.
दामाद पर बच्चों के अपहरण का आरोप: विक्रम सिंह ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है कि उसके कुल छह बच्चे हैं, इनमे 2 बेटियों की शादी राजस्थान में हो चुकी है. वहीं तीन बेटे और एक बेटी उसके पास ही रहते हैं. विक्रम सिंह ने शिकायत की है कि 25 दिसंबर की दोपहर उसका 22 साल का बेटा सत्यवीर बहन से मिलने राजस्थान गया था. सत्यवीर के साथ छोटा बेटा और बेटी भी थे. तीनों बच्चे 25 की रात में ही बड़ी बेटी के पास राजस्थान के भरतपुर जिले के रुद्राबल थाना के चुरारी गांव में पहुंच गए थे.