मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Children Kidnaping ग्वालियर से 3 बच्चों का अपहरण, पिता ने दामाद पर लगाया अगवा करने का आरोप - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर में चाय कि दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने राजस्थान निवासी दामाद पर अपने तीन बच्चों के अपहरण करने का आरोप लगाया है. फरियादी ने बताया कि दामाद के पास गए उसके तीन बच्चे गायब हो गए हैं. ( Gwalior Children Kidnaping) उन्हें आशंका है कि दामाद ने ही बच्चों का अपहरण किया है.

Gwalior Children Kidnaping
ग्वालियर से 3 बच्चों का अपहरण दामाद पर अगुआ करने का आरोप

By

Published : Dec 27, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 2:41 PM IST

ग्वालियर से 3 बच्चों का अपहरण दामाद पर अगुआ करने का आरोप

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के तिघरा बाईपास पर रहने वाले एक व्यक्ति अपने ही दामाद पर अपने तीन बच्चों का अपहरण करने का आरोप लगाया है. इस व्यक्ति ने पुलिस अफसरों के पास आवेदन देकर अपने बच्चों को मुक्त कराने की मांग की है. पुलिस ने राजस्थान की पुलिस से संपर्क कर इस मामले में कार्रवाई करने की पहल शुरू कर दी है. ( Gwalior Children Kidnaping) विक्रम सिंह गुर्जर राजस्थान के रहने वाले हैं, लेकिन वह कुछ सालों से पुरानी छावनी इलाके में किराए के मकान में रहते हैं और तिघरा बाईपास रोड पर चाय की गुमटी लगाते हैं.

दामाद पर बच्चों के अपहरण का आरोप: विक्रम सिंह ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है कि उसके कुल छह बच्चे हैं, इनमे 2 बेटियों की शादी राजस्थान में हो चुकी है. वहीं तीन बेटे और एक बेटी उसके पास ही रहते हैं. विक्रम सिंह ने शिकायत की है कि 25 दिसंबर की दोपहर उसका 22 साल का बेटा सत्यवीर बहन से मिलने राजस्थान गया था. सत्यवीर के साथ छोटा बेटा और बेटी भी थे. तीनों बच्चे 25 की रात में ही बड़ी बेटी के पास राजस्थान के भरतपुर जिले के रुद्राबल थाना के चुरारी गांव में पहुंच गए थे.

बालाघाट में दिन दहाड़े युवक का अपहरण, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहन के घर से नही लौटा भाई: फरियादी ने बताया कि रात में छोटे बेटे ने बताया कि जीजा प्रवीण गुर्जर ने मोबाइल छीन कर उनको बंधक बना लिया है. विक्रम सिंह ने 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे राजस्थान के रुद्राबल थाने में अपने बच्चे बच्चियों को बंधक बनाने की सूचना दी. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसके दामाद ने बताया कि बच्चे वहां नहीं है. विक्रम सिंह को आशंका है कि उसके दामाद प्रवीण गुर्जर और साथियों उसके तीन बच्चों को बंधक बना लिया है. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में राजस्थान पुलिस से जानकारी मांगी है.

Last Updated : Dec 28, 2022, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details