ग्वालियर।ग्वालियर के भितरवार से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां ग्राम विजयपुर में खेलते समय दो बच्चों के हाथ खजाना लग गया है. बच्चे मिट्टी में खुदाई कर रहे थे तभी उन्हें पीतल नुमा बंद बॉक्स मिला, खोलकर देखा तो चौंक गए, उसमें सोने चांदी के सिक्के और जेवर रखे थे. बच्चे यह बात किसी को बता पाते इससे पहले ही एक महिला की नजर उन पर पड़ गई और उनसे बच्चों से बॉक्स छीनकर अपने साथ ले गई. हालांकि, एक बच्ची ने बॉक्स से एक सोने का सिक्का निकालकर छुपा लिया था, घर जाकर उसने सारी बात परिजनों को बताई, तब इस मामले का खुलासा हुआ.
आपस में भिड़े कांग्रेसीः अनूपपुर रेलवे स्टेशन के बाहर गाली-गलौज, मारपीट