मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगे 15 लाख, ठगों ने ऐसे फंसाया जाल में - ग्वालियर में 15 लाख ठगे

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने निजी मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. घटना एक साल पहले की है. Gwalior cheating case

Gwalior cheating case
एडमिशन के नाम पर ठगे 15 लाख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2024, 6:58 PM IST

ग्वालियर।ग्वालियर जिले के बहोडापुर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रहने वाले उपेंद्र यादव का संपर्क बरेली के कौशल शर्मा और मेरठ के अनुज प्रधान से हुआ था. उपेंद्र यादव ने शिकायत में कहा है कि इन लोगों ने अपने तीसरे साथी संजय झा नई दिल्ली की मदद से उनकी बेटी का दाखिला निजी मेडिकल कॉलेज में कराने का झांसा दिया था. पिछले साल जनवरी में तीनों लोगों ने उससे 15 लाख रुपए झांसा देकर ले लिए. जब बेटी का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में नहीं हुआ और आरोपियों ने उनके पैसे भी वापस नहीं किये तब इसकी शिकायत पुलिस से की गई.

यूपी जाएगी ग्वालियर पुलिस :पुलिस ने लंबी विवेचना के बाद आखिरकार कौशल शर्मा, अनुज प्रधान और संजय झा के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही बरेली, मेरठ और दिल्ली जाएगी. इस मामले में एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इस प्रकार के ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कार ने मारी वैन को टक्कर :ग्वालियर में एक बार फिर रॉन्ग साइड और ओवर स्पीडिंग के कारण बच्चों की जान सांसत में पड़ गई. गनीमत यह रही कि तीन बच्चों को मामूली चोटें आईं. लोगों ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन और कार के बीच टक्कर हुई. रॉन्ग साइड आ रही स्विफ्ट कार वैन की भिड़ंत हो गई. वैन क्षतिग्रस्त हो गई. एक बच्चे को ज्यादा चोटें आई हैं. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और बच्चों को वैन से सुरक्षित उतारा. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details