ग्वालियर।ग्वालियर जिले के बहोडापुर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर में रहने वाले उपेंद्र यादव का संपर्क बरेली के कौशल शर्मा और मेरठ के अनुज प्रधान से हुआ था. उपेंद्र यादव ने शिकायत में कहा है कि इन लोगों ने अपने तीसरे साथी संजय झा नई दिल्ली की मदद से उनकी बेटी का दाखिला निजी मेडिकल कॉलेज में कराने का झांसा दिया था. पिछले साल जनवरी में तीनों लोगों ने उससे 15 लाख रुपए झांसा देकर ले लिए. जब बेटी का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में नहीं हुआ और आरोपियों ने उनके पैसे भी वापस नहीं किये तब इसकी शिकायत पुलिस से की गई.
यूपी जाएगी ग्वालियर पुलिस :पुलिस ने लंबी विवेचना के बाद आखिरकार कौशल शर्मा, अनुज प्रधान और संजय झा के खिलाफ धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जल्द ही बरेली, मेरठ और दिल्ली जाएगी. इस मामले में एसपी राजेश चंदेल का कहना है कि मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इस प्रकार के ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.