मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरी तिमाही की स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियार ने लगाई जोरदार छलांग - cleanliness survey

दूसरी तिमाही की स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर को तेरहवां स्थान मिला है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इसके लिए शहर के लोगों को धन्यवाद दिया है.

gwalior-came-at-13th-rank-in-second-quarter-of-cleanliness-survey
ग्वालियर का स्वच्छता सर्वेक्षण की दूसरी तिमाही में आया 13वां स्थान

By

Published : Jan 1, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 9:50 PM IST

ग्वालियर। स्वच्छता रैंकिंग में अब तक फिसड्डी रहे ग्वालियर ने भी दूसरी तिमाही की रैंकिंग ने जोरदार उछाल लगाई है. पहली तिमाही की रैंकिंग में जहां ग्वालियर को 28वां स्थान मिला था, तो वही दूसरी तिमारी में 13वीं रैंक हासिल की है. पिछले साल की रैंकिंग में शहर को 59वां स्थान मिला था, जिसके बाद से ही तमाम स्तरों पर स्वच्छता की रैंकिंग में सुधार करने की कोशिशें की जा रहीं थीं.

ग्वालियर का स्वच्छता सर्वेक्षण की दूसरी तिमाही में आया 13वां स्थान

दरअसल ग्वालियर में स्वच्छता को लेकर अभी भी इतनी जागरूकता लोगों में नहीं हैं, जितनी प्रदेश के दूसरे शहर जैसे इंदौर, भोपाल, जबलपुर में है. यही कारण है कि स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर लगातार पिछड़ रहा था. हाल ही में दस लाख से ऊपर की आबादी वाले शहरों में ग्वालियर पहली तिमाही, यानी अप्रैल से जून 2019 के सर्वे में 28वें स्थान पर आया था. इसके बाद प्रशासन और लोगों के सहयोग से प्रयास किए गए, जिसके कारण स्वच्छता रैंकिंग में ग्वालियर का स्थान बदला है.

दूसरी तिमाही यानी जुलाई से अगस्त 2019 की रैंकिंग में ग्वालियर 15 पायदान ऊपर चढ़कर देश में 13 नंबर पर रहा है. अभी भी इंदौर पहले नंबर पर और भोपाल पांचवें पर हैं. ग्वालियर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए अभी भी काफी प्रयास किए जाने हैं. जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने इसके लिए शहर के लोगों को धन्यवाद दिया है और रैंकिंग सुधारने के प्रयास निरंतर जारी रखने की इच्छा शक्ति जताई है.

Last Updated : Jan 1, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details