ग्वालियर| 15 साल के वनवास के बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने व्यापार मेले में रोड टैक्स में 50% की छूट दी है. लेकिन इस रोड टैक्स में छूट से सरकार को 50 दिनों में करीब 7 करोड़ का राजस्व घाटा हुआ है जिसे अब दूसरे मदों से पूरा किया जा रहा है.
ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट से राजस्व विभाग को 7 करोड़ का नुकसान - कांग्रेस सरकार
15 साल के वनवास के बाद सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने व्यापार मेले में रोड टैक्स में 50% की छूट दी है. लेकिन इस रोड टैक्स में छूट से सरकार को 50 दिनों में करीब 7 करोड़ का राजस्व घाटा हुआ है जिसे अब दूसरे मदों से पूरा किया जा रहा है.
बता दें कि रोड टैक्स में छूट को कांग्रेस सरकार ने दोबारा शुरु किया है. इस छूट को बीजेपी सरकार ने देना बंद कर दिया था. ग्वालियर व्यापार मेले में वाहन खरीदने वालों को रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी गई थी. इसका नतीजा यह हुआ कि पूरे मध्य प्रदेश से लोग ग्वालियर आकर वाहन खरीदने पर मजबूर हुए. जानकारी के मुताबिक 50 दिनों में करीब 13 हजार से ज्यादा वाहन बिके, इनमें दोपहिया और चार पहिया वाहन शामिल हैं.
बता दें कि ढाई हजार से लेकर सवा लाख रुपए तक वाहनों में छूट दी गई. साथ ही इस छूट से परिवहन विभाग को उम्मीद थी कि मेले में अरसे बाद मिली छूट से करीब 18 हजार वाहन बिकेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ 13 हजार से कुछ ज्यादा ही वाहन मेले में बिके हैं.