मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior BJP Vikas Yatra: शिक्षक बने सिंधिया, बोले ज्योतिरादित्य-मन करता है मैं भी पढ़ाऊं - देश में 220 एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य

मध्यप्रदेश के चुनावी साल में भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में विकास यात्राएं निकाल रही है. इसी सिलसिले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतियादित्य सिंधिया भी ग्वालियर के नया बाजार में नजर आए. यहां सिंधिया आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों से एक शिक्षक के रूप में मिले.

scindia became a teacher
शिक्षक बने सिंधिया, बोले ज्योतिरादित्य-मन करता है मैं भी पढ़ाऊं

By

Published : Feb 15, 2023, 5:44 PM IST

शिक्षक बने सिंधिया, बोले ज्योतिरादित्य-मन करता है मैं भी पढ़ाऊं

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राजनीति में सिंधिया घराने का बहुत बड़ा योगदान रहता है. देखा जाए तो उनके बगैर एमपी में किसी के लिए भी सरकार बनाना आसान नहीं होता. जब तक वह कांग्रेस के साथ रहे तब तक कांग्रेस का पलड़ा भारी रहता था. अब इस समय ज्योतिरादित्य भाजपा के साथ हैं, तो प्रदेश में भाजपा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. देखा जाए तो इस परिवार का भारतीय राजनीति में अहम योगदान रहा है. वसुंधरा राजे, माधवराव, ज्योतिरादित्य के बाद अब उनके पुत्र महा आर्यमन का भी राजनीति में आगमन हो रहा है. देखने में धीर-गंभीर लगने वाले ज्योतिरादित्य का मन बहुत ही कोमल है. इसीलिए वह आम जनता के दुख दर्द को समझते हुए उनकी मदद को हमेशा तत्पर रहते हैं.

विंध्य को लगेंगे विकास के पंख, एयरपोर्ट की सौगात देने रीवा पहुंचेंगे सिंधिया-शिवराज

विकास यात्रा में पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधियाः मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार की विकास यात्राएं चल रही हैं. जिसमें सरकार के सभी मंत्री, सांसद और विधायक जनता के बीच जाकर अपनी सरकार द्वारा किए गए जनहित के कामों को बता रहे हैं. साथ ही यह भी देख रहे हैं जनता तक सरकार के कामों का पूरा लाभ पहुंच रहा है या नहीं. इसी सिलसिले में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधया भी विकास यात्रा के साथ नया बाजार में नजर आए. मंत्री ने अपने इस खास क्षेत्र में पहुंचकर आंगड़बाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ वहां के बच्चों से भी मुलाकात की है. उन्होंने वहां मौजूद बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली. साथ ही एक शिक्षक की तरह उनसे कुछ सवाल-जवाब भी किए. उनके प्यार-दुलार को देखकर बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए. उच्च शिक्षा प्राप्त सिंधिया ने कहा कि मेरा मन करता है कि कभी-कभी मैं भी पढ़ाऊं. मुझे पढ़ना और पढ़ाना दोनों बहुत पसंद है.

देश में 220 एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्यःअपने विभाग यानी उड्डनय मंत्रालय के बाबत पूछे जाने पर सिंधिया ने बताया कि हमारा लक्ष्य देश में 220 एयरपोर्ट बनाने का है. एयर इंडिया ने कुल 470 विमानों का आर्डर देकर दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील की है. यह सौदा फ्रेंच कंपनी एयरबस और अमेरिकन कंपनी बोइंग के साथ हुआ है. एयर इंडिया को फ्रेंच कंपनी 250 एयरबस और अमेरिकन कंपनी 220 बोइंग विमान सप्लाई करेंगी. उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक एयरबस की डिलीवरी भी प्रारंभ हो जाएगी. सिंधिया ने कहा कि मैं आज नए एयरपोर्ट के लिए रीवा जा रहा हूं. अभी तक पिछले 9 साल में कुल 74 एयरपोर्ट बन चुके हैं. इस समय प्रतिदिन करीब 4 लाख लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं.

G20 में पहुंचे सिंधिया ने कहा- दूध उत्पादन में भारत विश्व में नंबर वन, कृषि आत्मनिर्भरता के लिए होगी थ्री-S स्ट्रेटेजी

कूनो में चीतों के आने से बदलेगी प्रदेश की तस्वीरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महात्वाकांक्षी योजना यानी चीता प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा है कि आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीकी से 12 और चीते आ रहे हैं. उनके आने से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी. अब भारत वर्ष में कहीं भी चीता होगा तो वह सिर्फ देश के दिल मध्यप्रदेश के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में होगा. इसके अलावा प्रदेश के साथ-साथ हम ग्वालियर को भी विकास के पथ पर अग्रसर कर रहे हैं. हम अपने ग्वालियर के विकास पर करीब 16 हजार करोड़ रुपए खर्च करने जा रहे है. इसके बाद पूरे जिले की तस्वीर भी बदल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details