ग्वालियर।ग्वालियर अंचल की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. साथ ही कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है. जहां एक तरफ उम्मीदवारी की घोषणा के बाद प्रत्याशी खुश नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तरफ टिकट की आस लगाए नेताओं में मायूसी है. दोनों पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है. ऐसी नाराजगी कोलारस में देखने को मिली. यहां से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमारिया विधानसभा चुनाव में टिकट की आस लगाए बैठे थे. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इसके अलावा कांग्रेस छोड़ कई कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
नाराज जिला उपाध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी:चंबल अंचल की कोलारस विधानसभा से टिकट न मिलने से खासे नाराज जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमारिया ने नाराजगी जताई है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को चिट्ठी लिखी है. अब चिट्ठी इंटरनेट पर भी वायरल हो रही है.
उन्होंने अपने लेटर में लिखा-'महाराज मुझे आप पर आज भी विश्वास है. आप कहीं न कहीं मुझे सेट करेंगे. पत्र में विपिन खेमरिया ने लिखा कि आज तक मैंने महल के लिए काम किया है. यशोधरा राजे सिंधिया ने मुझे संगठन में स्थान दिया. आपके भाजपा में आने से मुझे एक नई ऊर्जा मिली. टिकट के लिए सिर्फ आप से ही आस लगाई और मुझे पूरा विश्वास था कि आप टिकट देंगे. जब महेंद्र सिंह का नाम आया तो मुझे निराशा महसूस हुई. रिश्तेदार और समर्थक फोर्स कर रहे हैं कि पाटी छोड़ दो निर्दलीय या आम आदमी पार्टी से लड़ लो, लेकिन सिर्फ आपके आदेश का अनुसरण करूंगा. मुझे विश्वास है कि आप कहीं न कहीं सेट करेंगे. राजनीतिक जीवन में पांच साल लंबा सफर रहता है. यदि पांच साल तक क्षेत्र के लोगों से दूर रहा तो मेरा राजनीतिक सफर रुक कर रह जाएगा. इसलिए कहीं न कहीं सेट करें.'