ग्वालियर। बीजेपी नेता कमल माकीजानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कमिश्नर के पद की नीलामी एक-एक करोड़ रुपए में हो रही है, तो शहर की सड़कें कैसे बन सकती हैं. उन्होंने ये बयान शहर की सड़कों के खस्ता हालत को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस सरकार में एक- एक करोड़ रुपए में होती है कमिश्नर के पद की नीलामी - बीजेपी नेता - gwalior bjp leader said collector posts are sold in kamalnath govt
बीजेपी नेता ने सड़कों की खराब हालत को लेकर कमलनाथ सरकार का घेराव किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल ग्वालियर शहर में अमृत योजना के तहत 8 सौ करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन डाली जा रही है, लेकिन लाइन डालने के बाद सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की कमी देखी जा रही है. तस्वीर में दिख रही ये सड़क वसंत विहार कॉलोनी की है, जिसे एक हफ्ते पहले ही बनाया गया था. लोगों की माने तो आए दिन इस सड़क पर हादसे होते रहते हैं. सड़कों की हालत को देखकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. 10 दिन पहले बनी सड़कों पर से मॉनसून से पहले ही डामर गायब हो गया है. अब सड़क पर सिर्फ गिट्टी ही नजर आती है, जिसकी वजह से रोज एक्सिडेंट होते हैं.
राहगीरों की मानें तो बारिश में सड़क हादसों में इजाफा होगा. वहीं इस पर बीजेपी नेता कमल माकीजानी ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि सड़क निर्माण से पहले इस बात का ध्यान रखें, कि पहले सड़क बनेगी या पाइप लाइन डाली जाएगी. क्योंकि कई बार सड़क बनाने के बाद लाइन डाली जाती है, जिसकी वजह से बनी हुई सड़क में फिर से खुदाई की जाती है.